ETV Bharat / city

गिरिडीह: बेटों की करतूत, पिता के अकाउंट से निकाल लिए 17लाख 50 हजार, पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

गिरिडीह में एक व्यक्ति ने अपने तीन पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्रों ने धोखाधड़ी कर सेवानिवृति के 17 लाख 70 हजार रूपए निकाल लिए.

Father made an FIR against his son in giridih
फाइल
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:19 PM IST

गिरिडीह: एक व्यक्ति ने अपने तीन बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेटों पर मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटों ने धोखाधड़ी कर सेवानिवृति के 17 लाख 70 हजार रूपए निकाल लिए.

इस संबंध में बुधवार की देर शाम को मुफस्सिल थाना में तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 16 नंबर के मो. रफीक ने दर्ज करवाई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वे एसईसीएल में नौकरी करते थे और 31 अक्टूबर 2019 को सेवानिवृत हुए थे.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग जेल में कैदी ने की आत्महत्या, मानसिक रोग से था बीमार
सेवानिवृत होने के बाद वे अपने घर वापस आकर रहने लगे. इसी बीच 06 जनवरी 2020 को उनके बैंक खाता में सेवानिवृति का लगभग 18 लाख रूपए आया था. उनके बेटे मो. सद्दाम, मो. ताजीम और मो. रमजान ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके खाता से जुड़े चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 17 लाख 70 हजार निकाल लिया. इसकी जानकारी उन्हें 13 जनवरी 2020 को उस वक्त हुई जब वे बैंक से पैसा निकालने गए थे.

गिरिडीह: एक व्यक्ति ने अपने तीन बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेटों पर मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटों ने धोखाधड़ी कर सेवानिवृति के 17 लाख 70 हजार रूपए निकाल लिए.

इस संबंध में बुधवार की देर शाम को मुफस्सिल थाना में तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 16 नंबर के मो. रफीक ने दर्ज करवाई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वे एसईसीएल में नौकरी करते थे और 31 अक्टूबर 2019 को सेवानिवृत हुए थे.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग जेल में कैदी ने की आत्महत्या, मानसिक रोग से था बीमार
सेवानिवृत होने के बाद वे अपने घर वापस आकर रहने लगे. इसी बीच 06 जनवरी 2020 को उनके बैंक खाता में सेवानिवृति का लगभग 18 लाख रूपए आया था. उनके बेटे मो. सद्दाम, मो. ताजीम और मो. रमजान ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके खाता से जुड़े चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 17 लाख 70 हजार निकाल लिया. इसकी जानकारी उन्हें 13 जनवरी 2020 को उस वक्त हुई जब वे बैंक से पैसा निकालने गए थे.

Intro:
गिरिडीह में एक व्यक्ति ने अपने तीन पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुत्रों पर मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Body:गिरिडीह. धोखाधड़ी कर पिता के सेवानिवृति के 17 लाख 70 हजार रूपए निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बुधवार की देर शाम को मुफस्सिल थाना में तीन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 16 नंबर के 62 वर्षीय मो. रफीक ने दर्ज करायी हेै. प्राथमिकी में कहा गया है कि वे एसईसीएल में नौकरी करते थे तथा 31 अक्तूबर 2019 को सेवानिवृत हुआ हूं. सेवानिवृत होने के बाद वे अपने घर वापस आकर रहने लगे. इसी बीच 06 जनवरी 2020 को उनके बैंक खाता में सेवानिवृति का लगभग 18 लाख रूपए आया था. उनके बेटे मो. सद्दाम, मो. ताजीम एवं मो. रमजान ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके खाता से जुड़े चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 17 लाख 70 हजार निकाल लिया. इसकी जानकारी उन्हें 13 जनवरी 2020 को उस वक्त हुई जब वे बैंक से पैसा निकालने गए थे.



Conclusion:मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने प्राथमिकी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एएसआई संजय कुमार को मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.