गिरिडीह: एक व्यक्ति ने अपने तीन बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेटों पर मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटों ने धोखाधड़ी कर सेवानिवृति के 17 लाख 70 हजार रूपए निकाल लिए.
इस संबंध में बुधवार की देर शाम को मुफस्सिल थाना में तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 16 नंबर के मो. रफीक ने दर्ज करवाई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वे एसईसीएल में नौकरी करते थे और 31 अक्टूबर 2019 को सेवानिवृत हुए थे.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग जेल में कैदी ने की आत्महत्या, मानसिक रोग से था बीमार
सेवानिवृत होने के बाद वे अपने घर वापस आकर रहने लगे. इसी बीच 06 जनवरी 2020 को उनके बैंक खाता में सेवानिवृति का लगभग 18 लाख रूपए आया था. उनके बेटे मो. सद्दाम, मो. ताजीम और मो. रमजान ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके खाता से जुड़े चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 17 लाख 70 हजार निकाल लिया. इसकी जानकारी उन्हें 13 जनवरी 2020 को उस वक्त हुई जब वे बैंक से पैसा निकालने गए थे.