गिरिडीह: जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक बहू ने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगायी है. पचम्बा थाने में बहू की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, ट्यूशन पढ़ने आने वाली बच्ची को बनाया था शिकार
अकेलेपन का उठाया फायदा
थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह अपने ससुराल में ग्राउंड फ्लोर पर रहती है जबकि ससुर पहले तल्ले पर रहता है. सोमवार को उसका पति अपने फूफा के घर और सास अपनी बेटी के घर गई हुई थी. इसी मौके का फायदा उठाकर उसका ससुर जबरन कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक उसे इस तरह की धमकी पहले भी दी जाती रही थी. इधर आरोपी ससुर ने सारे आरोपों से इंकार किया और कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी तो सच सामने आ जायेगा.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस का कहना है की गिरिडीह में रेप की पूरी घटना की अभी जांच की जा रही है. जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा की आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है. इधर यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.