ETV Bharat / city

गिरिडीह में 6 महीने में हाथियों ने 5 लोगों की ली जान, कई घरों को किया बर्बाद, कब जागेगा वन विभाग

गिरिडीह के बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात से ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है. हाथियों के झुंड ने कई लोगों को कुचल दिया है. वहीं कई घरों के साथ-साथ फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. हाथियों के झुंड को भगाने में वन विभाग की टीम अब तक असफल रही है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat
हाथियों का उत्पात
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 6:39 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. तीन महीने से लगातार जंगली हाथियों से ग्रामीण परेशान हैं. हाथियों ने कई लोगों को कुचल दिया. वहीं कई घरों के साथ-साथ फसलों को नष्ट कर दिया है. उसके बावजूद हाथियों के झुंड को इलाके से भगाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: हाथी के कुचलने से दो महिलाओं की मौत, 12 की संख्या में घूम रहे हैं हाथी

तीन महीने के आंकड़े पर गौर करें तो हाथियों ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला है. जबकि दर्जनों घरों को के साथ-साथ स्कूलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथियों के मचाए गए उत्पात के बाद भी वन विभाग गंभीर नहीं है.

देखें पूरी खबर

पूर्व विधायक ने डीएफओ से हाथियों को भगाने की मांग


झुंड से भटके एक हाथी ने 14 अक्टूबर को सरिया थाना क्षेत्र के कैलाटांड पंचायत के अंबाडीह में दो लोगों कुचलकर मार दिया था. मृतकों में सिकंदर रविदास और रोहित रविदास शामिल है. इस घटना के बाद बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने डीएफओ से बातचीत कर इलाके से हाथियों को भगाने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है. पिछले 6 महीने से हाथियों के मचाए उत्पात से भी नागेंद्र महतो ने डीएफओ को अवगत कराया है.

इसे भी पढ़ें: रांची में हाथियों के हमले में एक शख्स की मौत, 14 हाथियों के झुंड से गांव में दहशत



जुलाई में हाथियों ने तीन को कुचला

जुलाई के अंतिम सप्ताह में हाथियों ने तीन लोगों को कुचला था. इसमें इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी. उक्त घटना भी सरिया थाना क्षेत्र के सखुवाडीह गांव की है. हाथियों ने यहां के चंपा देवी, नीलकंठ महतो एवं काजल देवी को कुचल दिया था. इसमें इलाज के दौरान नीलकंठ महतो एवं चंपा देवी की मौत हो गई थी.



बगोदर में एक महीने पहले मचाया था उत्पात

जंगली हाथियों ने एक महीने पहले बगोदर थाना क्षेत्र में भी जमकर उत्पात मचाया था. हाथियों ने खंभरा, बनपुरा, हेसला आदि गांवों में कई घरों और चाहरदिवारियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस दौरान हाथियों ने घरों में रखे अनाज को चट कर गया था. वहीं खेतों में लगे फसलों को भी रौंद दिया था.


इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा पंडाल के पास पहुंचा जंगली हाथी, एक घर को किया क्षतिग्रस्त



दिव्यांग को कुचला

वहीं सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड में हाथियों का झुंड ने 6 महीने पहले एक दिव्यांग को कुचल दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी.


कुआं में डूबा था हाथी का बच्चा

सरिया थाना क्षेत्र के नीमाडीह गांव में 6 महीने पहले झुंड से बिछडकर हाथी का एक बच्चा कुएं में गिर गया था. वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर कुएं से हाथी के बच्चे को निकाला था.

इसे भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हाथी के बच्चे की कुएं से बाहर निकलने की जद्दोजहद, पीटीआर इलाके में कुएं में गिर गया था हाथी का बच्चा



ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील


बगोदर- सरिया के फोरेस्टर पुरूषोत्तम पांडेय ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग गंभीर है. फिलहाल झुंड से बिछड़ा एक हाथी इलाके में विचरण कर रहा है. उसे भगाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि इसके पहले 23 हाथियों के झुंड को और 18 हाथियों के झुंड को एक्सपर्ट टीम से खदेड़ा था. उन्होंने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. हाथियों को भगाने के लिए आग जलाने और पटाखे फोड़ने की उन्होंने सलाह दी है.

गिरिडीह: जिले के बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. तीन महीने से लगातार जंगली हाथियों से ग्रामीण परेशान हैं. हाथियों ने कई लोगों को कुचल दिया. वहीं कई घरों के साथ-साथ फसलों को नष्ट कर दिया है. उसके बावजूद हाथियों के झुंड को इलाके से भगाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: हाथी के कुचलने से दो महिलाओं की मौत, 12 की संख्या में घूम रहे हैं हाथी

तीन महीने के आंकड़े पर गौर करें तो हाथियों ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला है. जबकि दर्जनों घरों को के साथ-साथ स्कूलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथियों के मचाए गए उत्पात के बाद भी वन विभाग गंभीर नहीं है.

देखें पूरी खबर

पूर्व विधायक ने डीएफओ से हाथियों को भगाने की मांग


झुंड से भटके एक हाथी ने 14 अक्टूबर को सरिया थाना क्षेत्र के कैलाटांड पंचायत के अंबाडीह में दो लोगों कुचलकर मार दिया था. मृतकों में सिकंदर रविदास और रोहित रविदास शामिल है. इस घटना के बाद बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने डीएफओ से बातचीत कर इलाके से हाथियों को भगाने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है. पिछले 6 महीने से हाथियों के मचाए उत्पात से भी नागेंद्र महतो ने डीएफओ को अवगत कराया है.

इसे भी पढ़ें: रांची में हाथियों के हमले में एक शख्स की मौत, 14 हाथियों के झुंड से गांव में दहशत



जुलाई में हाथियों ने तीन को कुचला

जुलाई के अंतिम सप्ताह में हाथियों ने तीन लोगों को कुचला था. इसमें इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी. उक्त घटना भी सरिया थाना क्षेत्र के सखुवाडीह गांव की है. हाथियों ने यहां के चंपा देवी, नीलकंठ महतो एवं काजल देवी को कुचल दिया था. इसमें इलाज के दौरान नीलकंठ महतो एवं चंपा देवी की मौत हो गई थी.



बगोदर में एक महीने पहले मचाया था उत्पात

जंगली हाथियों ने एक महीने पहले बगोदर थाना क्षेत्र में भी जमकर उत्पात मचाया था. हाथियों ने खंभरा, बनपुरा, हेसला आदि गांवों में कई घरों और चाहरदिवारियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस दौरान हाथियों ने घरों में रखे अनाज को चट कर गया था. वहीं खेतों में लगे फसलों को भी रौंद दिया था.


इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा पंडाल के पास पहुंचा जंगली हाथी, एक घर को किया क्षतिग्रस्त



दिव्यांग को कुचला

वहीं सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड में हाथियों का झुंड ने 6 महीने पहले एक दिव्यांग को कुचल दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी.


कुआं में डूबा था हाथी का बच्चा

सरिया थाना क्षेत्र के नीमाडीह गांव में 6 महीने पहले झुंड से बिछडकर हाथी का एक बच्चा कुएं में गिर गया था. वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर कुएं से हाथी के बच्चे को निकाला था.

इसे भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हाथी के बच्चे की कुएं से बाहर निकलने की जद्दोजहद, पीटीआर इलाके में कुएं में गिर गया था हाथी का बच्चा



ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील


बगोदर- सरिया के फोरेस्टर पुरूषोत्तम पांडेय ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग गंभीर है. फिलहाल झुंड से बिछड़ा एक हाथी इलाके में विचरण कर रहा है. उसे भगाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि इसके पहले 23 हाथियों के झुंड को और 18 हाथियों के झुंड को एक्सपर्ट टीम से खदेड़ा था. उन्होंने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. हाथियों को भगाने के लिए आग जलाने और पटाखे फोड़ने की उन्होंने सलाह दी है.

Last Updated : Oct 15, 2021, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.