गिरिडीह: बिरनी प्रखंड के रजमनिया के हाथी पीड़ित परिजनों को वन विभाग की ओर से चार लाख रुपये मुआवजा दिया गया. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के हाथों आश्रित परिवार को चेक के माध्यम से मुआवजा राशि दी गई.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में जंगली हाथियों ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत
दरअसल 6 महीने पहले ही रजमनिया गांव निवासी अर्जुन मोदी की पत्नी देवंती देवी को जंगली हाथियों ने कुचला था. इससे उसकी मौत हो गई थी. मौके पर बिरनी के पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह सहित वन विभाग के कई अधिकारी भी उपस्थित थे.
गिरिडीह जिले में लगातार हाथी हमले में मौत की खबर सामने आती रहती है. वन विभाग पीड़ितों को मुआवजा भले ही दे लेकिन कहीं हाथी हमला न कर दे इस डर से छुटकारा नहीं दिला सकता. बहरहाल, आगे भी ऐसा ही हाल रहा तो क्या जानें इसी तरह कितनी जान जाएगी.