रांची: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर झारखंड में भी देखने को मिला. रविवार को झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. कई इलाकों में बादल छाए रहे. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बादल छटने के साथ ही तापमान में भी बदलाव देखने मिलेगा. 4 दिसंबर से लोगों तापमान में गिरावट होगी और लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा.
गौरतलब है कि चक्रवात फेंगल अब तमिलनाडु और पुडुचेरी कमजोर पड़ चुका है. हालांकि, इसके पहले चक्रवात फेंगल का असर झारखंड में देखने को मिला. झारखंड में चक्रवात फेंगल के कारण मौसम में लगातार बदलाव और बढ़ती ठंड महसूस की जा रही है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार, झारखंड में 2 दिसंबर यानी आज से आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
वहीं, कल रांची समेत कई जगहों पर बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिली. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, 7 दिसंबर के बाद आसमान साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी भागों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा, बाद में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा/धुंध रहने और बाद में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम शुष्क रह सकता है. 4 दिसंबर से ठंड ज्यादा पड़ने की संभावना है. क्योंकि न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है.
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश दर्ज की गई. जगन्नाथपुर में 12 मिमी, सिमडेगा में 2.5 मिमी बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया. हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड में साइक्लोन फेंगल का असर, इन इलाकों में हो सकती है बारिश
ये भी पढ़ें: चक्रवात 'फेंगल' पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना: आईएमडी