गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य चुने जाने के बाद बगोदर उप प्रमुख बनी सरिता साव ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए अच्छी पहल की है. सरकार की ओर से उप प्रमुख को दी जाने वाली मानदेय की राशि को उन्होंने पंचायत के लोगों के लिए समर्पित कर दिया है. मानदेय की राशि से उप प्रमुख तिरला पंचायत क्षेत्र को सेनेटाइज करा रहीं हैं.
रविवार को इसकी शुरुआत तिरला गांव से की गई. उन्होंने खुद एक घर को सेनेटाइज कर इसकी शुरुआत की है. बताया कि पंचायत के तिरला के विभिन्न टोलों सहित डोरियो गांव को सेनेटाइज किया जाएगा. बताया कि पंचायत क्षेत्र में सेनेटाइज का कार्य कल तक चलेगा. सेनेटाइज करने वाली गाड़ी के पीछे घूम- घूमकर उप प्रमुख पंचायत के गली- मोहल्लों को सेनेटाइज करवा रही हैं.
ये भी पढ़ें-लॉक डाउन बना एक्सीडेंटल डेथ का ब्रेकर, कई स्थानों पर एक्सीडेंटल एफआईआर हुआ जीरो
सेनेटाइज के लिए चार महीने की लगाई गई राशि
उप प्रमुख सरिता साव ने बताया कि सरकारी स्तर पर उन्हें प्रति महीने मानदेय के रूप में तीन हजार राशि दी जाती है. बताया कि सेनेटाइज के लिए उन्होंने चार महीने की 12 हजार राशि खर्च की है. उक्त राशि से पंचायतों क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. उन्होंने प्रखंड के तमाम मुखियाओं से भी अपील किया है कि वे भी अपने पंचायतों को निजी खर्च से सेनेटाइज करने का कार्य करें. ताकि सभी के प्रयास से बगोदर प्रखंड क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाया जा सके.