गिरिडीह: डुमरी के मुंगीटांड़ में सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी मेघलाल महतो की तीसरी पुण्य तिथि मनाई गयी. इस दौरान कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शामिल हुए. कार्यक्रम में आये अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
ये भी पढ़ें: बंगाल में भाजपा को दहाई के आंकड़े के लिए करना पड़ेगा संघर्ष : प्रशांत किशोर
इस दौरान सांसद ने मेघलाल महतो की पत्नी मालती देवी को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मेघलाल महतो झारखंड आंदोलनकारी के साथ-साथ आजसू पार्टी के एक कद्दावर नेता और समाज सुधारक थे. उन्होंने उस समय समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जब समाज महाजनी प्रथा से त्रस्त था. उन्होंने शिवाजी समाज के बैनर तले महाजनी प्रथा और समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी.
सांसद ने इस दौरान मेघलाल महतो की आदमकद प्रतिमा लगाने और प्रतिवर्ष पुण्य तिथि धुमधाम से मनाने की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव छक्कन महतो और संचालन कामेश्वर महतो ने किया.