गांडेय,गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत कर्णपुरा मोड़ में बीते दिनों हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन एवं पब्लिक के बीच हुई झड़प मामले में मृतकों को भी नामजद अभियुक्त बना दिया गया है. बेंगाबाद सीओ की पिटाई मामले में सीओ की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में तीन मृत लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में सड़क हादसे के बाद बवाल, ग्रामीणों ने सीओ को पीटा
पिछले दिनों कर्णपुरा मोड़ के पास हुई पुलिस-पब्लिक झड़प में बेंगाबाद सीओ ने मृत लोगों के नाम प्राथमिकी में डालकर उन्हें नामजद आरोपी बना दिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद जब उनमें मृतकों के नाम शामिल होने की पुष्टि हुई तो सभी हैरत में पड़ गए. ग्रामीणों ने बिना जांच पड़ताल और सत्यापन के ही प्रशासन पर मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है उस घटना में कई निर्दोष लोगों के नाम पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
इस मामले को लेकर मृतक नामजद अभियुक्त के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है. इधर मृतकों को नामजद अभियुक्त बनाए जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि पूछताछ में नाम सामने आया था, सीओ के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सत्यापन कर मृत लोगों का नाम हटा दिया जाएगा.
![dead people named as accused in police-public clash case in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-01-mritak-bane-namjad-abhiyukt-pkg-jhc10018_21082021204242_2108f_1629558762_255.jpg)
इस संबंध में कर्णपुरा पंचायत के भोजदहा निवासी जुबैदा खातून और तैरुन बीबी ने बताया कि उनके पति गुलाम रसूल और मो. इदरीस को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि इन दोनों की मृत्यु पूर्व में ही हो गयी है. वहीं सिमराधाब निवासी मो. शमीम ने बताया कि उस घटना में उनके पिता दिलजान मियां को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि उनके पिता की मृत्यु 2019 में ही हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- झड़पः ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज
क्या है मामला
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन गिरिडीह-दुमका मुख्य मार्ग एनएच 114-ए पर कर्णपुरा मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार एक दुकान में घुस गई थी, इस हादसे में तीन लोग घायल हुए थे. दुर्घटना के बाद उग्र ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच नोक-झोंक हो गयी थी. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने बेंगाबाद सीओ की पिटाई कर दी. इसी मामले में सीओ के लिखित आवेदन के आधार पर 42 नामजद और लगभग 45 जब्त बाइक के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया था.
![dead people named as accused in police-public clash case in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-01-mritak-bane-namjad-abhiyukt-pkg-jhc10018_21082021204242_2108f_1629558762_47.jpg)