गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के अकदोनी गांव में नदी के किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश पर नजर पड़ते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की पहचान स्थानीय भीमलाल दास के तौर पर की गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ-साथ मुफस्सिल पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मृतक का बाइक भी मिला है. घटना को लेकर परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि भीम कल शाम को घर से निकला और रात 9 बजे लौटा. उसके बाद फिर घर से निकल गया और रात तक नहीं लौटा. सुबह में भीम का शव नदी किनारे मिलने की सूचना मिली.
ये भी देखें- प्रेम प्रसंग में हुई थी आदम नाम के शख्स की हत्या, 24 घंटे के अंदर तीन हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे
इधर मौके पर पहुंचे एएसआई श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि मौत किस परिस्थिति में हुई है, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मामले का खुलासा होगा.