गिरिडीह: पीरटांड के सुदूरवर्ती बदरो गांव में विकास के लिए सड़क बनाई गई. यह सड़क बदरो स्कूल से लेकर मांझीडीह तक लगभग 2 किमी तक बनी है. सड़क को बने महज तीन से चार महीने के अंदर ही ये उखड़ने लगी है.
सड़क का निर्माण कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के द्वारा किया गया है. सड़क के घटिया निर्माण से स्थानीय लोग खासे नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण जिस संवेदक को दिया गया उसने पेटी कांट्रेक्टर को निर्माण का जिम्मा सौंप दिया. सड़क निर्माण के दौरान अधिकारी मुआयना करने भी नहीं आए.
ग्रामीणों ने सड़क के संवेदक के साथ ही अभियंता पर भी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, जब मामले पर विभाग के कार्यपालक अभियंता भोला राम से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो वो मीटिंग में रहने की बात कहकर कैमरे के सामने नहीं आए. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में कोई गड़बड़ी नहीं है. इधर, मामले की जानकारी पर डीसी राजेश पाठक ने कहा कि मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.