ETV Bharat / city

पर्त की तरह उखड़ने लगी 4 महीने पहले बनी सड़क, डीसी ने कहा- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी - सड़क का निर्माण कार्यपालक अभियंता

गिरिडीह के पीरटांड में 3 महीने पहले बनी सड़क उखड़ने लगी है. इससे स्थानीय बेहद नाराज हैं.

गिरिडीह में घटिया सड़क निर्माण
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 4:48 PM IST

गिरिडीह: पीरटांड के सुदूरवर्ती बदरो गांव में विकास के लिए सड़क बनाई गई. यह सड़क बदरो स्कूल से लेकर मांझीडीह तक लगभग 2 किमी तक बनी है. सड़क को बने महज तीन से चार महीने के अंदर ही ये उखड़ने लगी है.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

सड़क का निर्माण कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के द्वारा किया गया है. सड़क के घटिया निर्माण से स्थानीय लोग खासे नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण जिस संवेदक को दिया गया उसने पेटी कांट्रेक्टर को निर्माण का जिम्मा सौंप दिया. सड़क निर्माण के दौरान अधिकारी मुआयना करने भी नहीं आए.

ग्रामीणों ने सड़क के संवेदक के साथ ही अभियंता पर भी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, जब मामले पर विभाग के कार्यपालक अभियंता भोला राम से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो वो मीटिंग में रहने की बात कहकर कैमरे के सामने नहीं आए. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में कोई गड़बड़ी नहीं है. इधर, मामले की जानकारी पर डीसी राजेश पाठक ने कहा कि मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गिरिडीह: पीरटांड के सुदूरवर्ती बदरो गांव में विकास के लिए सड़क बनाई गई. यह सड़क बदरो स्कूल से लेकर मांझीडीह तक लगभग 2 किमी तक बनी है. सड़क को बने महज तीन से चार महीने के अंदर ही ये उखड़ने लगी है.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

सड़क का निर्माण कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के द्वारा किया गया है. सड़क के घटिया निर्माण से स्थानीय लोग खासे नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण जिस संवेदक को दिया गया उसने पेटी कांट्रेक्टर को निर्माण का जिम्मा सौंप दिया. सड़क निर्माण के दौरान अधिकारी मुआयना करने भी नहीं आए.

ग्रामीणों ने सड़क के संवेदक के साथ ही अभियंता पर भी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, जब मामले पर विभाग के कार्यपालक अभियंता भोला राम से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो वो मीटिंग में रहने की बात कहकर कैमरे के सामने नहीं आए. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में कोई गड़बड़ी नहीं है. इधर, मामले की जानकारी पर डीसी राजेश पाठक ने कहा कि मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:गिरिडीह. पीरटाङ, जिले का वह इलाका जो उग्रवादियों के गढ के नाम पर पूरे देश में प्रसिद्ध है. इस पीरटांङ में कभी नक्सलियों की समानांतर सरकार चलती थी. यहां के लोग दशकों से बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. इस पीरटांङ के विकास करने का दावा राज्य सरकार कर रही है. विकास कार्य संचालित भी हो रहा है लेकिन इन विकास कार्यों में जम कर लूट मची हुई है.
Body:ताजा मामला बदरो गांव का है. इस सुदूरवर्ती गांव के विकास के लिये सङक बनायी गयी है. लगभग दो किमी यह सङक बदरो स्कूल से लेकर मांझीडीह तक बनी है. सङक के बने हुए अभी तीन-चार माह ही हुआ है कि सङक की गुणवत्ता की पोल खुल गयी है. सङक में चौङी दरारें पङ गयी है तो किया गया कालीकरण भी उखङने लगा है. जबकि इस मार्ग पर बाइक व ऑटो का ही परिचालन होता है. सड़क का निर्माण कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के द्वारा बनाया गया है. सङक के घटिया निर्माण से स्थानीय लोग खासे नाराज है. ग्रामीण अशोक हेम्ब्रम, दिलीप हांसदा, राजेश हेम्ब्रम, नरेश हेम्ब्रम, मोहन हेम्ब्रम, जोगेंद्र बेसरा का कहना है कि सङक जिस संवेदक को काम करने दिया गया था उसने पेटी कांट्रेक्टर को निर्माण का जिम्मा सौंप दिया. सङक के निर्माण के दौरान अधिकारी भी नहीं आये. इसका परिणाम है की सङक की दुर्दशा हो गयी. ग्रामीणों ने इस सङक के संवेदक के साथ अभियंता पर भी कार्रवाई की मांग की है.Conclusion:वहीं जब मामले पर विभाग के कार्यपालक अभियंता भोला राम से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो वे मीटिंग में रहने की बात कैमरे के सामने नहीं आये और यही कहते रहे कोई गड़बड़ी नहीं है.

होगी जांच: डीसी
इधर मामले की जानकारी जब डीसी राजेश पाठक को दी गयी तो उन्होंने मामले की जांच करने का भरोसा दिया. कहा कि गड़बड़ी की गयी है तो कार्यवाई होगी.

बहरहाल सड़क की तस्वीर यह बताने को काफी है कि इस सुदूरवर्ती गांव के विकास के नाम पर किस तरह की लूट की गयी.
बाइट 1: ग्रामीण
बाइट 2: जीतन, ग्रामीण         
बाइट 3: राजेश पाठक, डीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.