गिरिडीहः शहर में मनचलों और गुंडा किस्म के युवकों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वो खुलेआम मारपीट कर रहे हैं. इस बार लोकल न्यूज चैनल के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.
इसे भी पढ़ें- लातेहारः पुलिस पर ग्रामीण को बुरी तरह पीटने का आरोप, लोगों ने किया थाना का घेराव
गिरिडीह शहर में गुंडागर्दी की एक तस्वीर सामने आई है. नगर थाना इलाके के नगीना सिंह रोड में बच्चों द्वारा पटाखा फोड़ना कुछ मनचलों लड़कों को नागंवार गुजरा. बाइक से गुजर रहे ये लड़के पहले बच्चों से उलझ गए और गंदी-गंदी गालियां देने लगे. इस बीच लोकल न्यूज चैनल के ग्राफिक डिजाइनर जब अपने कार्यालय से बाहर निकलकर मामला सुलझाने का प्रयास किया तो लड़के ग्राफिक डिजाइनर पीएन सिंह के साथ मारपीट की.
युवकों से अपनी जान बचाने के लिए अपने दफ्तर के कैंपस में घुस गया. लेकिन युवकों ने दफ्तर के दरवाजे को लात से मार-मारकर तोड़ दिया और भीतर घुसकर ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं जब हो-हल्ला सुनकर पड़ोसी भोला यादव पहुंचा तो उसे भी बदमाश युवकों ने दौड़ाकर पीटा गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना पर डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, एसआई जेके सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस मामले को लेकर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या कहना है पीड़ित पक्ष का
इस घटना के संदर्भ में लोकल चैनल के पीयुष सागर नें बताया कि दीपावली की रात ऑफिस के बाहर कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक मोटरसाइकिल से उधर से गुजर रहे थे. उन युवकों ने ऑफिस के बाहर रुककर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा सुनकर निजी न्यूज चैनल के ग्राफिक्स डिजाइनर पीएन सिंह बाहर निकला और गाली-गलौच करने वाले युवकों को रोका. जिसके बाद पीएन सिंह के साथ युवकों नें मारपीट की. हमलावर युवकों ने पीएन सिंह की शर्ट के पॉकेट में रखा 4200 रुपया भी छीन लिया. इस दौरान पीएन सिंह के मोबाइल का स्क्रीन भी टूट गया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: ग्राफिक्स डिजाइनर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार
जिसके बाद पीएन सिंह डर के मारे ऑफिस कैंपस में घुस गया और गेट बंद कर दिया. यहां कुछ युवक गेट की कुंडी को तोड़कर कार्यालय के अहाते में प्रवेश किए और लाठी डंडे से वहां लगी स्टैंड लाइट और अन्य चीजों को तोड़ दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे, जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले भोला यादव ने युवकों को रोका. जिस पर भोला यादव को दौड़ा कर पीटा गया और उनके घर पर जाकर भी युवकों नें गाली गलौज की.
पीयूष सागर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर्बला रोड निवासी अनीश यादव, निशु यादव, बरमसिया निवासी टेटू यादव, नगीना सिंह रोड निवासी सन्नी सिन्हा और अन्य के रूप में की गई. पीयुष सागर ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. अपने साथ हुई मारपीट को लेकर पीएन सिंह और भोला यादव ने भी प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है.