गिरिडीह: भाकपा माले और सहयोगी संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है. इसके साथ ही तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया है. इस दौरान विरोध में पीएम मोदी का पुतला भी दहन किया गया.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, कहा- कानून को वापस लें सरकार
इस निमित्त दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में और कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को बगोदर में भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में सरिया रोड स्थित महेंद्र सिंह स्मृति भवन से लेकर समूचे बगोदर बाजार में पीएम नरेंद्र मोदी का शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया. किसान आंदोलन के समर्थन में देशव्यापी चक्का जाम और भारत बंद में आगामी 8 दिसंबर को हजारों-हजार की तादाद में सड़क में उतरने की अपील की गई. शव यात्रा सह पुतला दहन कार्यक्रम में भारतीय किसान महासाभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो, माले प्रखंड सचिव पवन महतो, प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी, जिप सदस्य पूनम महतो, सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, पूरन कुमार महतो ,सोहनलाल महतो, मोनाजिर, लाखो मिर्धा, नीलकंठ महतो आदि उपस्थित थे.