ETV Bharat / state

निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन को दी खुली चेतावनी, कहा- अधिकारी के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी होगी कार्रवाई - HANUMAN TEMPLE VANDALISM

देवघर में हनुमान मंदिर तोड़फोड़ मामले में निशिकांत दुबे ने कहा कि राज्य सरकार यह न भूले कि केंद्र में भाजपा की सरकार है.

nishikant-dubey-target-hemant-soren-on-hanuman-temple-demolition-in-deoghar
निशिकांत दुबे और हेमंत सोरेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 7:36 AM IST

देवघर: जिले के मधुपुर विधानसभा सीट पर नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन की जीत के बाद लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते विवाद को देखते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर इलाके के मदन कट्टा और बसकूपी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह से मधुपुर में मंदिर पर हमले हो रहे हैं, वह निंदनीय है.

दरअसल, पिछले दिनों मधुपुर के बसकुपी इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी. मंदिर में किए गए तोड़फोड़ को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वर्तमान में जो पूर्ण बहुमत के साथ हेमंत सोरेन की नई सरकार बनी है, उस बहुमत का राज्य सरकार गलत फायदा उठा रही है.

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार का जो रवैया है, उससे यही प्रतीत होता है कि वह हिंदुओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग यह जान लें कि जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक हिंदुओं की आस्था को कोई ठेस नहीं पहुंचा सकता.

सांसद ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन ने बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाया है तो भारतीय जनता पार्टी ने भी बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनायी है. यदि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है तो केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन कभी भी भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सत्ता का भय नहीं दिखाया, लेकिन नई सरकार के कार्यकलापों को देखकर लगता है कि हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता का भय दिखाकर हिंदुओं को डराना चाहती है. इसलिए मधुपुर में झामुमो के कार्यकर्ता और नेता हिंदुओं के आस्था को चोट पहुंचा रहे हैं. निरीक्षण के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने स्थानीय थाना प्रभारी से बात कर पूरे घटना की जानकारी ली और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: निशिकांत दुबे ने झामुमो पर लगाया हमला करने का आरोप, बोले- हार-जीत को हिन्दू मुस्लिम न बनाए

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी देखेंगे गोड्डा का रिकॉर्ड विकास- सांसद निशिकांत दुबे

देवघर: जिले के मधुपुर विधानसभा सीट पर नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन की जीत के बाद लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते विवाद को देखते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर इलाके के मदन कट्टा और बसकूपी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह से मधुपुर में मंदिर पर हमले हो रहे हैं, वह निंदनीय है.

दरअसल, पिछले दिनों मधुपुर के बसकुपी इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी. मंदिर में किए गए तोड़फोड़ को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वर्तमान में जो पूर्ण बहुमत के साथ हेमंत सोरेन की नई सरकार बनी है, उस बहुमत का राज्य सरकार गलत फायदा उठा रही है.

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार का जो रवैया है, उससे यही प्रतीत होता है कि वह हिंदुओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग यह जान लें कि जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक हिंदुओं की आस्था को कोई ठेस नहीं पहुंचा सकता.

सांसद ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन ने बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाया है तो भारतीय जनता पार्टी ने भी बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनायी है. यदि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है तो केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन कभी भी भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सत्ता का भय नहीं दिखाया, लेकिन नई सरकार के कार्यकलापों को देखकर लगता है कि हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता का भय दिखाकर हिंदुओं को डराना चाहती है. इसलिए मधुपुर में झामुमो के कार्यकर्ता और नेता हिंदुओं के आस्था को चोट पहुंचा रहे हैं. निरीक्षण के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने स्थानीय थाना प्रभारी से बात कर पूरे घटना की जानकारी ली और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: निशिकांत दुबे ने झामुमो पर लगाया हमला करने का आरोप, बोले- हार-जीत को हिन्दू मुस्लिम न बनाए

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी देखेंगे गोड्डा का रिकॉर्ड विकास- सांसद निशिकांत दुबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.