गिरिडीह: लोकसभा चुनाव 2019 में कोडरमा लोकसभा सीट पर जीत के लिए भाकपा माले ने पूरी ताकत झोंक रही है. इसको लेकर जमुआ के कोदम्बरी में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 में जीत को लेकर रणनीति बनाई गई.
बैठक में बूथ कार्यकर्ताओं ने अपने विचार से पार्टी नेताओं को अवगत कराया. इस दौरान माले नेता सह बगोदर विधानसभा पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार से लोग त्रस्त है. कोडरमा में अब लोगों की उम्मीद सिर्फ भाकपा माले से है.
पिछले तीन लोकसभा चुनावों में जनता ने माले के प्रति विश्वास जताया है. तभी हर चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. धनवार विधायक और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है. हमलोग भाजपा हराओ-माले जिताओ के नारे के साथ मैदान में उतरे हैं.