गिरिडीहः कोयला चोरों ने सीसीएल सुरक्षाकर्मियों पर गिरिडीह कोलियरी के ओपनकास्ट माइंस के समीप हमला बोल दिया. इस घटना में एक गार्ड का सिर फट गया. घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में शिकायत की गयी है. घायल गार्ड संदीप रजक का इलाज जारी है. वहीं, सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने सीसीएलकर्मियों की सहायता से सिकंदर नामक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला
घटना के संबंध में सीसीएल के एएएसआई ओमप्रकाश दास ने बताया कि शुक्रवार को यह सूचना मिली की कुछ लोग माइंस में आ घुसे हैं और कोयला की चोरी कर उसे जगह-जगह जमा कर के रखा गया है. इस जानकारी के बाद वह दलबल के साथ माइंस के समीप पहुंचे और जमा किए हुए कोयला को जब्त करने लगे. इस दौरान कुछ कोयला चोरों ने हमला बोल दिया. इस घटना में संदीप नामक गार्ड के सिर पर गंभीर चोट लगी.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में झारखंड के मजदूरों के साथ हो रहा है दुर्व्यवहार, सभी को वापस लाएगी सरकार: बन्ना गुप्ता
कार्रवाई के बाद भी हो रही है तस्करी
बता दें कि ओपनकास्ट इलाके में कोयला की चोरी और अवैध खनन का काम सालों भर चलता है. जहां हर रात माइंस में कोयला चोर घुसते हैं. वहीं, माइंस के ठीक पीछे अवैध खनन किया जाता है. इन खदानों को भरने का काम पुलिस और सीसीएल करती है. मुकदमा भी दर्ज किया जाता है लेकिन यह अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा.