गिरिडीह: कोडरमा की भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी के नामांकन से पहले आयोजित सभा में सीएम रघुवर दास ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. सीएम में महागठबंधन को भ्रष्टाचारियों की जमात बताया.
ये भी पढ़ें- JAC ने जारी किया आठवीं बोर्ड का रिजल्ट, jac.nic.in पर विद्यार्थी देख सकते है रिजल्ट
सीएम ने कहा कि सियारों का झुंड कभी शेर का शिकार नहीं कर सकता. महागठबंधन में शामिल दल सियारों का झुंड है. उन्होंने कहा जनता गठबंधन की सरकार का दंश झेल चुकी है.
सीएम ने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को भी अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बाबूलाल को आदिवासियों ने भी ठुकरा दिया है, तभी तो कोडरमा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से समर्थन की अपील की.