गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गयी. आग लगने से दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था.
ये भी पढ़ें-रजरप्पा में काली पूजा के अवसर पर मां छिन्नमस्तिके की विशेष आराधना, तांत्रिकों ने की तंत्र-मंत्र की सिद्धि
दुकानदार राजकुमार राय ने बताया कि रात में पूजा के बाद वो काफी देर तक अपनी दुकान में ही थे. उसके बाद सोमवार की सुबह उन्हें अचानक जानकारी मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी है. जिसपर दमकलकर्मी काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, घटना को लेकर दुकानदार ने शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही.