गिरिडीह: जिले के नव सृजित नगर पंचायत राजधनवार में सफाई अभियान की शुरुआत की गयी. खोरीमहुआ एसडीओ धीरेन्द्र कुमार सिंह और नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह सीओ शशिकांत सिंकर ने फीता काटकर नव सृजित नगर पंचायत के इस पहले कार्य का गांधी चौक पर उदघाटन किया. इस क्रम में पदाधिकारिओं, पूर्व जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिकों ने कचरा उठाकर सफाई अभियान की शुरुआत की. साथ ही नए ट्रेैक्टर को भी हरी झंडी दिखा कर सफाई काम के लिए रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
फिर नगर पंचायत के सफाईकर्मियों धनवार मेन रोड की सफाई कर कचरों को ट्रैक्टर में भरकर ले गए. इसी क्रम में जगह-जगह डस्टबिन भी लगाए गए तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ ने कहा कि नगर पंचायत में विधिवत सफाई का काम शुरू हो गया है. कहा कि क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में सभी के सहयोग की जरूरत है. लोगों ने अभियान में होकर सहयोग करते हुए बताया की कोई काम छोटा नहीं होता है. बताया कि यह काम की शुरुआत है, जल्द ही नालियों की सफाई का काम भी शुरू होगा.
नालियों की सफाई का काम होगा शुरु
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि खानकाह गेट से इरगा नदी तक और राजा नदी से पचरुखी-हरखी नदी तक फैले नगर पंचायत को स्वच्छ बनाया जाएगा. फिलहाल, दस बड़े सहित कुल तीस डस्टबिन लगाए जा रहे हैं. प्रतिदिन सफाईकर्मी स्वच्छता कार्य करेंगे. कहा कि जल्द ही नालियों की सफाई भी शुरू कर दिया जाएगा
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर भाजपा नेता पवन साव, माले नेता विनय संथालिया, मुखिया रोबिन कुमार, विजय अग्रवाल, विकेंद्र सहाय, अरविंद निषाद, पंकज यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.