गिरिडीहः जिले के बरहमोरिया गांव में वट सावित्री पूजा के दौरान हुए विवाद को लेकर हो रही पंचायत के दौरान मारपीट हो गयी. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. मारपीट की इस घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हैं. घायलों में पोखन तुरी, दुलारचंद तुरी, प्रमिला देवी और एक अन्य शामिल है.
मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में बरहमोरिया (तुरिया टोला) के पोखन तुरी के लिखित शिकायत पर 15 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बरहमोरिया (यादव टोला) के सोमर गोप, मुन्ना यादव, मुन्ना यादव की पत्नी, विकास यादव, कैलाश गोप, बिरजू गोप, टुपलाल गोप, बुलाकी यादव, नूतन राम, दिनेश यादव, सुदामा गोप, बजरंगी यादव, मधु यादव, बहादुर गोप, बहादुर यादव की पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- कोडरमा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 350
प्राथमिकी में पोखन तुरी ने कहा है कि वट सावित्री पूजा के दौरान पूजा करने से रोका गया था. इसी बात पर विवाद हो गया, जिसे लेकर शनिवार को पंचायत हो रही थी. इसी बीच यादव टोला के लोग मारपीट करने लगे.
एफआईआर में कहा गया कि गांव की ऊंची जाति की महिलाओं द्वारा छोटे जाति की महिलाओं को पूजा करने से रोका गया था. इसी का विवाद है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया की मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ सदर कुमार गौरव द्वारा मामले का अनुसंधान किया जाएगा. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.