ETV Bharat / state

आज ही गिरफ्तार हुए थे सीएम हेमंत सोरेन, जेएमएम ने मनाया काला दिवस, फूंका ईडी का पुतला - CM HEMANT SOREN

एक वर्ष पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके खिलाफ जेएमएम काला दिवस मना रहा है.

CM Hemant Soren
काला दिवस मनोते झामुमो कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2025, 6:53 PM IST

गिरिडीह: कथित जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था. सीएम हेमंत को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब इस मामले के एक साल पूरे होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा काला दिवस मना रहा है. इस गिरफ्तारी के खिलाफ जेएमएम ने ईडी का पुतला भी जलाया है.

शहर के टावर चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पहले जेएमएम कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में टावर चौक पहुंचे. इस दौरान ईडी के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

जेएमएम ने मनाया काला दिवस (ईटीवी भारत)

इस दौरान नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को साधने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करती रही है. राजनीतिक बदला लेने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया. इसके बाद उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चुनाव में जनता ने भाजपा को इस कुकृत्य की सजा दी है. राज्य की जनता इस दिन को कभी नहीं भूलेगी. जनता कभी नहीं भूलेगी कि कैसे उनके बेटे को महीनों तक जेल में रखा गया.

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान झामुमो जिला समन्वयक समिति के सदस्य अजीत कुमार पप्पू के अलावा दिलीप मंडल, राकेश सिंह रॉकी, कोलेश्वर सोरेन, प्रमिला मेहरा, कृष्ण मुरारी शर्मा, संजय वर्मा, नूर अहमद, तेजलाल मंडल, सुमन सिन्हा, अभय सिंह, राकेश रंजन, जगत पासवान, देवचरण दास, राकेश, सोनू अकील, प्रधान मुर्मू आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन गिरफ्तार: झारखंड में जारी हुआ हाई अलर्ट, सभी जिलों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में गिरफ्तार, ईडी दफ्तर में रखा गया सीएम को, कल कोर्ट में होगी पेशी

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज, राहुल गांधी ने कहा- ईडी, सीबीआई भाजपा का सेल, झामुमो ने कहा- न झुके हैं न झुकेंगे

गिरिडीह: कथित जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था. सीएम हेमंत को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब इस मामले के एक साल पूरे होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा काला दिवस मना रहा है. इस गिरफ्तारी के खिलाफ जेएमएम ने ईडी का पुतला भी जलाया है.

शहर के टावर चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पहले जेएमएम कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में टावर चौक पहुंचे. इस दौरान ईडी के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

जेएमएम ने मनाया काला दिवस (ईटीवी भारत)

इस दौरान नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को साधने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करती रही है. राजनीतिक बदला लेने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया. इसके बाद उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चुनाव में जनता ने भाजपा को इस कुकृत्य की सजा दी है. राज्य की जनता इस दिन को कभी नहीं भूलेगी. जनता कभी नहीं भूलेगी कि कैसे उनके बेटे को महीनों तक जेल में रखा गया.

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान झामुमो जिला समन्वयक समिति के सदस्य अजीत कुमार पप्पू के अलावा दिलीप मंडल, राकेश सिंह रॉकी, कोलेश्वर सोरेन, प्रमिला मेहरा, कृष्ण मुरारी शर्मा, संजय वर्मा, नूर अहमद, तेजलाल मंडल, सुमन सिन्हा, अभय सिंह, राकेश रंजन, जगत पासवान, देवचरण दास, राकेश, सोनू अकील, प्रधान मुर्मू आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन गिरफ्तार: झारखंड में जारी हुआ हाई अलर्ट, सभी जिलों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में गिरफ्तार, ईडी दफ्तर में रखा गया सीएम को, कल कोर्ट में होगी पेशी

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज, राहुल गांधी ने कहा- ईडी, सीबीआई भाजपा का सेल, झामुमो ने कहा- न झुके हैं न झुकेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.