ETV Bharat / city

संपूर्ण लॉकडाउन में तफरीह करना पड़ा महंगा, सेल्फी के चक्कर में उसरी वाटरफॉल में डूबा छात्र - उसरी वाटरफॉल में डूबा बालक

गिरिडीह के उसरी जलप्रपात में एक घटना घटी है. यहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक बालक वाटरफॉल में डूब गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से जिला प्रशासन बच्चे की तलाश करने में जुटा है.

boy drowned in usri waterfall while taking a selfie in giridih
उसरी वाटरफॉल
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 1:48 PM IST

गिरिडीह: संपूर्ण लॉकडाउन को नजरअंदाज कर घरवालों को जानकारी दिए बगैर एक बालक अपने 8 दोस्तों के साथ संडे की मस्ती करने उसरी जलप्रपात पहुंच गया. यहां दोस्तों के साथ फोटो भी खिंचवाई और सेल्फी लेने के चक्कर में फॉल के गहरे पानी में चला गया. घटना के लगभग 8 घंटे बाद घरवालों को इसकी जानकारी मिली. जानकारी मिलने के बाद से एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन बच्चे की खोज में जुटा है. हालांकि अभी तक बच्चे का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें- बंद खदान में सेल्फी लेने पहुंचे दो युवक, पांव फिसलने से हुई मौत


ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा कि गिरिडीह शहर के हुटी बाजार निवासी मो. तंजीम रविवार को अपने 8 दोस्तों के साथ वाटरफॉल घूमने आया था. यहां सभी दोस्त मस्ती कर रहे थे और इसकी तश्वीर मोबाइल में कैद कर रहे थे. यहां बच्चे सेल्फी भी ले रहे थे. इसी क्रम में ये बच्चे झरना से 200 मीटर दूर चले गए और यहीं पर तंजीम गहरे पानी में चला गया.

देखें पूरी खबर
नासमझी में घटना पर साध ली चुप्पी
घटना रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है. उस वक्त इन बच्चों ने खुद ही डूबे हुए तंजीम को खोजने का प्रयास किया लेकिन इसे लेकर शोर नहीं मचाया. इतना ही नहीं घटना की जानकारी परिजनों और तंजीम के घरवालों तक को नहीं दी. जब देर शाम तक तंजीम घर नहीं लौटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में दोस्तों ने बताया कि तंजीम डूब गया है. इसके बाद रात में ही परिजन और प्रशासन के साथ काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह से ही एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व पुलिस व प्रशासन की टीम बच्चे की खोज में लगी है.


बता दें कि साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान जिले के प्रसिद्ध पिकिनिक स्पॉट खंडोली, वाटरफॉल में लोग पहुंच रहे हैं. यहां नहाने के क्रम में युवक व बच्चे लापरवाही भी बरत रहे हैं. पिछले दिनों खंडोली में भी नहाने के क्रम में स्टंट की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था. जिसके बाद कुछ दिनों तक प्रशासन ने सख्ती बरती थी. लेकिन लोग प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी कर फिर से जान जोखिम में डाल रहे हैं.

गिरिडीह: संपूर्ण लॉकडाउन को नजरअंदाज कर घरवालों को जानकारी दिए बगैर एक बालक अपने 8 दोस्तों के साथ संडे की मस्ती करने उसरी जलप्रपात पहुंच गया. यहां दोस्तों के साथ फोटो भी खिंचवाई और सेल्फी लेने के चक्कर में फॉल के गहरे पानी में चला गया. घटना के लगभग 8 घंटे बाद घरवालों को इसकी जानकारी मिली. जानकारी मिलने के बाद से एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन बच्चे की खोज में जुटा है. हालांकि अभी तक बच्चे का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें- बंद खदान में सेल्फी लेने पहुंचे दो युवक, पांव फिसलने से हुई मौत


ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा कि गिरिडीह शहर के हुटी बाजार निवासी मो. तंजीम रविवार को अपने 8 दोस्तों के साथ वाटरफॉल घूमने आया था. यहां सभी दोस्त मस्ती कर रहे थे और इसकी तश्वीर मोबाइल में कैद कर रहे थे. यहां बच्चे सेल्फी भी ले रहे थे. इसी क्रम में ये बच्चे झरना से 200 मीटर दूर चले गए और यहीं पर तंजीम गहरे पानी में चला गया.

देखें पूरी खबर
नासमझी में घटना पर साध ली चुप्पी
घटना रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है. उस वक्त इन बच्चों ने खुद ही डूबे हुए तंजीम को खोजने का प्रयास किया लेकिन इसे लेकर शोर नहीं मचाया. इतना ही नहीं घटना की जानकारी परिजनों और तंजीम के घरवालों तक को नहीं दी. जब देर शाम तक तंजीम घर नहीं लौटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में दोस्तों ने बताया कि तंजीम डूब गया है. इसके बाद रात में ही परिजन और प्रशासन के साथ काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह से ही एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व पुलिस व प्रशासन की टीम बच्चे की खोज में लगी है.


बता दें कि साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान जिले के प्रसिद्ध पिकिनिक स्पॉट खंडोली, वाटरफॉल में लोग पहुंच रहे हैं. यहां नहाने के क्रम में युवक व बच्चे लापरवाही भी बरत रहे हैं. पिछले दिनों खंडोली में भी नहाने के क्रम में स्टंट की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था. जिसके बाद कुछ दिनों तक प्रशासन ने सख्ती बरती थी. लेकिन लोग प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी कर फिर से जान जोखिम में डाल रहे हैं.

Last Updated : Jul 19, 2021, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.