ETV Bharat / city

बाबूलाल का हेमंत पर वार, कहा- सोरेन परिवार का बस चले तो नेता प्रतिपक्ष भी घर के सदस्य को बना दे

बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बार कानून व्यवस्था को लेकर बाबूलाल ने सरकार को घेरा है. वहीं शिबू सोरेन व कांग्रेस पर भी आरोप लगाया है.

BJP leader Babulal Marandi
BJP leader Babulal Marandi
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 7:32 PM IST

गिरिडीह: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमंत राज में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. यहां कोई सुरक्षित नहीं है. आये दिन हत्या, लूट की घटना हो रही है. अब तो अपराधी जेल के अंदर से ही रंगदारी मांग रहे हैं. खनिज संपदा की लूट मची है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने बनियाडीह में कही.

शिबू को पसंद नहीं है दूसरा आदिवासी नेता

बाबूलाल ने कहा कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन नहीं चाहते हैं कि झारखंड में कोई दूसरा आदिवासी नेता बने. यही कारण है कि सरकार नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे को टालती जा रही है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने भी जेवीएम के बीजेपी में विलय को संवैधानिक माना है. इसके बाद बतौर बीजेपी विधायक राज्यसभा चुनाव में वोट देने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब तक राज्य सरकार इस मामले को टाल रही है. सोरेन परिवार का बस चले तो वह अपने परिवार के किसी सदस्य को ही नेता प्रतिपक्ष बना दें.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी

ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- सत्ता में आसीन पार्टी का आंदोलन करना दुर्भाग्यपूर्ण

कांग्रेस का धरना हास्यास्पद

मरांडी ने कहा कि पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस धरना दे रही है. जबकि राज्य में उसके ही सहयोग से सरकार चल रही है, यह हास्यास्पद है. राज्य के युवा बेरोजगार ठगा सा महसूस कर रहा है. रोजगार की तलाश में मजदूर पलायन कर रहे हैं और सीएम बार-बार घोषणा करते हैं कि नियुक्तियों का वर्ष होगा. हेमंत सोरेन की सरकार केवल घोषणाओं की सरकार बन कर रह गई है. हाल ही में भाषा पर दिए गए मुख्यमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के साथ जितने भी लोग हैं वह भोजपुरी भाषी हैं. इसके बाद भी अगर वह ऐसा बयान देते हैं तो यह चिंता का विषय है. वहीं उन्होंने सीसीएल से एमपीएल के कोयला उठाव रोकने को सही कदम बताया.

ट्रक ऑनर्स से भी मिले

बाबूलाल मरांडी इस दौरान ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे. यहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, भाजपा नेता सुरेश साव, मनोज सिंह, विनय सिंह, सुरेश मंडल, समेत कई भाजपाई मौजूद थे.

गिरिडीह: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमंत राज में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. यहां कोई सुरक्षित नहीं है. आये दिन हत्या, लूट की घटना हो रही है. अब तो अपराधी जेल के अंदर से ही रंगदारी मांग रहे हैं. खनिज संपदा की लूट मची है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने बनियाडीह में कही.

शिबू को पसंद नहीं है दूसरा आदिवासी नेता

बाबूलाल ने कहा कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन नहीं चाहते हैं कि झारखंड में कोई दूसरा आदिवासी नेता बने. यही कारण है कि सरकार नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे को टालती जा रही है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने भी जेवीएम के बीजेपी में विलय को संवैधानिक माना है. इसके बाद बतौर बीजेपी विधायक राज्यसभा चुनाव में वोट देने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब तक राज्य सरकार इस मामले को टाल रही है. सोरेन परिवार का बस चले तो वह अपने परिवार के किसी सदस्य को ही नेता प्रतिपक्ष बना दें.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी

ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- सत्ता में आसीन पार्टी का आंदोलन करना दुर्भाग्यपूर्ण

कांग्रेस का धरना हास्यास्पद

मरांडी ने कहा कि पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस धरना दे रही है. जबकि राज्य में उसके ही सहयोग से सरकार चल रही है, यह हास्यास्पद है. राज्य के युवा बेरोजगार ठगा सा महसूस कर रहा है. रोजगार की तलाश में मजदूर पलायन कर रहे हैं और सीएम बार-बार घोषणा करते हैं कि नियुक्तियों का वर्ष होगा. हेमंत सोरेन की सरकार केवल घोषणाओं की सरकार बन कर रह गई है. हाल ही में भाषा पर दिए गए मुख्यमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के साथ जितने भी लोग हैं वह भोजपुरी भाषी हैं. इसके बाद भी अगर वह ऐसा बयान देते हैं तो यह चिंता का विषय है. वहीं उन्होंने सीसीएल से एमपीएल के कोयला उठाव रोकने को सही कदम बताया.

ट्रक ऑनर्स से भी मिले

बाबूलाल मरांडी इस दौरान ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे. यहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, भाजपा नेता सुरेश साव, मनोज सिंह, विनय सिंह, सुरेश मंडल, समेत कई भाजपाई मौजूद थे.

Last Updated : Sep 24, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.