बगोदर/ गिरिडीह: बगोदर बाजार के लोग पिछले 5 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से आक्रोशित हैं. आलम ये है कि लोग बरसात का पानी इकट्ठा कर इस्तेमाल करने को मजबूर हैं.
पानी की सप्लाई बंद होने पर कुछ युवकों ने पीएचईडी जाकर इसकी शिकायत भी की. जहां उन्हें आश्वासन दिया गया है कि पानी की समस्या का जल्द निपटारा किया जाएगा.
बता दें कि बगोदर बाजार में एक हजार उपभोक्ताओं के बीच पाइप लाइन के जरिए पानी की आपूर्ति की जाती है. लेकिन पानी सप्लाई के सिस्टम के दो मोटर खराब होने से पांच दिनों से पानी का सप्लाई ठप है.