गिरिडीह, बगोदर: बीती 6 मार्च को बगोदर के घाघरा इंटर साइंस कॉलेज से एक स्टूडेंट की चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, तलवार से तीन लोग हुए घायल
गुप्त सूचना पर छापेमारी
इस संबंध में बगोदर थाने में गुरुवार को इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बगोदर थाना के घाघरा गांव निवासी हुलास महतो की ओर से बगोदर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद बाइक बरामद करने को लेकर पुलिस लगातार प्रयासरत थी. इसी बीच पुलिस को बाइक के संबंध में गुप्त सूचना मिली.
पुलिस टीम का गठन
सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया और थाना क्षेत्र के अटका में एक घर में छापेमारी की गई. इस दौरान बाइक को बरामद कर लिया गया. पूछताछ में घर के सदस्य श्रीकांत कुमार तिवारी ने बाइक चोरी करने की बात को कुबूल की है. आरोपी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया है.