ETV Bharat / city

गिरिडीह: खतरों पर आस्था भारी, लकड़ी और चट्टानों पर चलकर इस गुफा में पहुंचते हैं श्रद्धालु - temple path difficult in giridih

गिरिडीह के बगोदर के बिष्णुगढ़ सीमावर्ती इलाके में गुलगु पहाड़ स्थित है. इस पहाड़ की चोटी पर झरना बाबा गुफा है. यह गुफा श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र के रूप में प्रसिद्ध होने लगा है. यहां पहुंचकर आस्था प्रकट करना सबों के बस की बात नहीं है. क्योंकि यहां तक जाने के लिए जो रास्ते हैं वह काफी दुर्गम हैं.

road to the temple in a difficult condition in giridih
झरना बाबा गुफा
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 2:53 PM IST

गिरिडीह: जिले बगोदर के बिष्णुगढ़ सीमावर्ती इलाके के अटका- बुढ़ाचांच से कुछ दूरी पर झरना बाबा गुफा स्थित है. इस गुफा की दूरी धरातल से 2 सौ मीटर के करीब है. इसी गुफा में विराजमान हैं भगवान भोले सहित अन्य देवी-देवता. गुफा के चट्टानों में भगवान की आकृतियां हैं, ऐसा श्रद्धालुओं का मानना है. श्रद्धालुओं का यह भी मानना है कि यहां मांगें जाने वाली मन्नतें पूरी होती हैं. इसी आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धालु यहां किसी तरह पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना की जाती है. मंदिर का पुजारी आदिवासी समाज का एक व्यक्ति है.

देखें पूरी खबर

खतरों पर आस्था भारी

झरना बाबा जहां विराजमान हैं वहां सभी का पहुंचना पाना संभव नहीं है. क्योंकि वहां तक पहुंचने के लिए रास्ते सुगम नहीं हैं. ऊपर-नीचे होकर चट्टानों पर चढ़कर गुफा तक पहुंचा जाता है. इस बीच यहां का एक दृश्य जो है वह खतरे के समान है. झरना बाबा तक पहुंचने के लिए एक ऐसा भी राह है जहां एक चट्टान से दूसरे चट्टानों तक जाने के लिए लकड़ी पर चलकर जाना पड़ता है. यहां के पुजारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो-चार लकड़ियों से दो चट्टानों की दूरियों को पाटने का काम किया है. श्रद्धालुओं ने इस परिसर तक आवागमन दुरूस्त किए जाने की मांग की है.

गुफा से निकलता है झरना

झरना बाबा गुफा से सालों भर पानी निकलता रहता है और कल-कल कर पानी बहता रहता है. इसी को लेकर यहां का नाम झरना बाबा गुफा रखा गया है. झरना में पानी कहां से निकलता है और इसका उदगम स्थान कहां है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

ये भी देखें- पलामूः मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, एसपी ने किया निलंबित

मंदिर के पुजारी बुद्धु राम बताते हैं कि इस गुफा में श्रद्धालुओं का आवागमन तो रोज नहीं होता है लेकिन वे रोज यहां पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. बता दें कि सावन महीने में यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है.

गिरिडीह: जिले बगोदर के बिष्णुगढ़ सीमावर्ती इलाके के अटका- बुढ़ाचांच से कुछ दूरी पर झरना बाबा गुफा स्थित है. इस गुफा की दूरी धरातल से 2 सौ मीटर के करीब है. इसी गुफा में विराजमान हैं भगवान भोले सहित अन्य देवी-देवता. गुफा के चट्टानों में भगवान की आकृतियां हैं, ऐसा श्रद्धालुओं का मानना है. श्रद्धालुओं का यह भी मानना है कि यहां मांगें जाने वाली मन्नतें पूरी होती हैं. इसी आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धालु यहां किसी तरह पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना की जाती है. मंदिर का पुजारी आदिवासी समाज का एक व्यक्ति है.

देखें पूरी खबर

खतरों पर आस्था भारी

झरना बाबा जहां विराजमान हैं वहां सभी का पहुंचना पाना संभव नहीं है. क्योंकि वहां तक पहुंचने के लिए रास्ते सुगम नहीं हैं. ऊपर-नीचे होकर चट्टानों पर चढ़कर गुफा तक पहुंचा जाता है. इस बीच यहां का एक दृश्य जो है वह खतरे के समान है. झरना बाबा तक पहुंचने के लिए एक ऐसा भी राह है जहां एक चट्टान से दूसरे चट्टानों तक जाने के लिए लकड़ी पर चलकर जाना पड़ता है. यहां के पुजारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो-चार लकड़ियों से दो चट्टानों की दूरियों को पाटने का काम किया है. श्रद्धालुओं ने इस परिसर तक आवागमन दुरूस्त किए जाने की मांग की है.

गुफा से निकलता है झरना

झरना बाबा गुफा से सालों भर पानी निकलता रहता है और कल-कल कर पानी बहता रहता है. इसी को लेकर यहां का नाम झरना बाबा गुफा रखा गया है. झरना में पानी कहां से निकलता है और इसका उदगम स्थान कहां है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

ये भी देखें- पलामूः मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, एसपी ने किया निलंबित

मंदिर के पुजारी बुद्धु राम बताते हैं कि इस गुफा में श्रद्धालुओं का आवागमन तो रोज नहीं होता है लेकिन वे रोज यहां पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. बता दें कि सावन महीने में यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.