बगोदर, गिरिडीह: भाजपा के वरीय नेता सह राजधनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने वर्तमान सरकार को ठेका-पट्टा मैनेज करने वाली सरकार की संज्ञा दी है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि खजाना खाली होने के नाम पर सीएम अपना खजाना भरने में जुटे हुए हैं. वे रविवार को सरिया पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रवींद्र राय भी उपस्थित थे.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार के गठन को छह महीने हो गए. इस सरकार से कोविड-19 के कारण बहुत अधिक उम्मीद थी, लेकिन सरकार के मंत्री और विधायक अपनी झोली भरने के लिए ठेका-पट्टा में लगे हुए हैं, जो झारखंड का दुर्भाग्य है, जबकि झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री यह कहते नहीं थकते हैं कि राज्य का खजाना खाली है. उन्होंने कहा कि बरहरवा में टॉल टैक्स है. उसे मैनेज करने के लिए मंत्री विधायक, विधायक प्रतिनिधि लगे हुए थे. यहां तक की मारपीट का मुकदमा भी हो गया.
ये भी पढ़ें- रांची और धनबाद नगर निगम क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स कलेक्शन का पुराना टेंडर रद्द, जल्द निकलेगा नया
रांची में हाउसिंग टैक्स वसूली के लिए टेंडर भी हुआ था, लेकिन उनके पसंद के व्यक्ति को नहीं मिला. तब वह भी कैंसिल हो गया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में उग्रवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं. चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण, लूट की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. रांची जैसे महानगर में रोज छिनतई की घटना हो रही है. पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र कुमार राय ने कहा कि झारखंड में कोरोना अपना पांव तेजी से पसार रहा है. झारखंड सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए वह दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि जनता को झारखंड सरकार से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन निराशा हाथ लगी है.