गिरिडीह: रिश्वतखोरी के खिलाफ एसीबी ने एक बार फिर कार्रवाई की है. एसीबी ने रिश्वत लेते एक मुखिया महिला और पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्यवाई सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत में की गई.
बताया जा रहा है कि जसपुर पंचायत के दुलार राम मुर्मू ने पीसीसी सड़क बनाने का ठेका लिया था. इसके लिए दुलार राम मुर्मू से मुखिया बड़की देवी और पंचायत सचिव विजय प्रसाद ने 10 प्रतिशत रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत दुलार राम मुर्मू ने एसीबी से की.
गुरुवार दोपहर एसीबी के अधिकारी अशोक गिरी और केएन सिंह दलबल के साथ पहुंचे और दोनों को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. टीम ने दोनों के पास से 4100 रुपये बरामद किए. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि दुलार राम मुर्मू की शिकायत के आधार पर एफआईआर करते हुए ये कार्रवाई की गई है.