ETV Bharat / city

बगोदर के 55 हजार लाभुकों को मिलेगा सोना सोबरन योजना का लाभ, विधायक ने धोती- साड़ी की क्वालिटी पर उठाया सवाल - Giridih News

गिरिडीह में बगोदर प्रखंड के 55 हजार लाभुकों को सोना सोबरन योजना (Sona Sobran Yojana) लाभ दिया जाएगा. प्रखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को लाभुकों के बीच धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने योजना की तारीफ की. लेकिन योजना के तहत मिलने वाली धोती- साड़ी और लुंगी के क्वालिटी पर सवाल उठाया.

ETV Bharat
सोना सोबरन योजना का लाभ
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:41 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के 55 हजार लाभुकों को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन (Sona Sobran Yojana) योजना का मिलेगा. इसके तहत लाभुकों को दस रुपये प्रति धोती, साड़ी और लुंगी दिया जाएगा. प्रखंड के सभी पीडीएस केंद्रों में सरकारी स्तर पर धोती, साड़ी और लुंगी उपलब्ध करा दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: गरीबों को सिर्फ 10 रुपए में मिलेगा धोती-साड़ी-लुंगी, सीएम हेमंत सोरेन ने की ‘सोना-सोबरन योजना’ की शुरुआत

प्रखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने लाभुकों के बीच धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, एमओ उमाशंकर प्रसाद, जिप सदस्य पूनम महतो, सरिता महतो, मुखिया संतोष रजक, लक्ष्मण महतो, लालजीत मरांडी, जिबाधन मंडल, कांग्रेस नेता सरवर खान, भाकपा माले नेता प्रमेश्वर महतो, पवन महतो, संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो, डीलर संघ के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, सचिदानंद सिंह, गुरूचरण साव, सरवर खान, नारायण सिंह, बहादुर अंसारी, अरविंद चौरसिया उर्फ पप्पू आदि उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर
55 हजार लाभुकों को मिलेगा लाभएमओ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएच और अंत्योदय राशन कार्डधारियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. धोती, साड़ी और लुंगी के लिए दस- दस रुपये डीलर के पास लाभुकों को भुगतान करना होगा. एक कार्ड पर एक धोती और साड़ी मिलेगा. धोती नहीं लेने वालों को लुंगी दिया जाएगा. उन्होंने बताया बगोदर प्रखंड के लगभग 55 हजार लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. 27 हजार 460 महिला लाभुकों के बीच 16 हजार साड़ी, 444 पुरूषों के बीच धोती और 10 हजार 963 पुरूषों के बीच लुंगी का वितरण किया जाएगा.इसे भी पढे़ं: 1.16 करोड़ लोगों को धोती-साड़ी योजना का मिलेगा लाभ, वित्त मंत्री ने बताई रणनीति


क्वालिटी पर विधायक ने उठाया सवाल

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का विधायक विनोद कुमार सिंह ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए यह योजना कारगर साबित होगा. लेकिन उन्होंने धोती, साड़ी और लुंगी की क्वालिटी पर सवाल खड़ा किया. लाभुकों को दिए गए धोती, साड़ी और लुंगी की क्वालिटी को उन्होंने बेहतर नहीं बताया. उन्होंने कहा कि 5 साल पुरानी योजना की शुरुआत सरकार ने की है. यह तारीफ की बात है. लेकिन योजना के तहत मिलने वाले धोती, साड़ी और लुंगी की क्वालिटी बेहतर नहीं किया गया है.

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के 55 हजार लाभुकों को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन (Sona Sobran Yojana) योजना का मिलेगा. इसके तहत लाभुकों को दस रुपये प्रति धोती, साड़ी और लुंगी दिया जाएगा. प्रखंड के सभी पीडीएस केंद्रों में सरकारी स्तर पर धोती, साड़ी और लुंगी उपलब्ध करा दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: गरीबों को सिर्फ 10 रुपए में मिलेगा धोती-साड़ी-लुंगी, सीएम हेमंत सोरेन ने की ‘सोना-सोबरन योजना’ की शुरुआत

प्रखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने लाभुकों के बीच धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, एमओ उमाशंकर प्रसाद, जिप सदस्य पूनम महतो, सरिता महतो, मुखिया संतोष रजक, लक्ष्मण महतो, लालजीत मरांडी, जिबाधन मंडल, कांग्रेस नेता सरवर खान, भाकपा माले नेता प्रमेश्वर महतो, पवन महतो, संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो, डीलर संघ के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, सचिदानंद सिंह, गुरूचरण साव, सरवर खान, नारायण सिंह, बहादुर अंसारी, अरविंद चौरसिया उर्फ पप्पू आदि उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर
55 हजार लाभुकों को मिलेगा लाभएमओ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएच और अंत्योदय राशन कार्डधारियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. धोती, साड़ी और लुंगी के लिए दस- दस रुपये डीलर के पास लाभुकों को भुगतान करना होगा. एक कार्ड पर एक धोती और साड़ी मिलेगा. धोती नहीं लेने वालों को लुंगी दिया जाएगा. उन्होंने बताया बगोदर प्रखंड के लगभग 55 हजार लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. 27 हजार 460 महिला लाभुकों के बीच 16 हजार साड़ी, 444 पुरूषों के बीच धोती और 10 हजार 963 पुरूषों के बीच लुंगी का वितरण किया जाएगा.इसे भी पढे़ं: 1.16 करोड़ लोगों को धोती-साड़ी योजना का मिलेगा लाभ, वित्त मंत्री ने बताई रणनीति


क्वालिटी पर विधायक ने उठाया सवाल

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का विधायक विनोद कुमार सिंह ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए यह योजना कारगर साबित होगा. लेकिन उन्होंने धोती, साड़ी और लुंगी की क्वालिटी पर सवाल खड़ा किया. लाभुकों को दिए गए धोती, साड़ी और लुंगी की क्वालिटी को उन्होंने बेहतर नहीं बताया. उन्होंने कहा कि 5 साल पुरानी योजना की शुरुआत सरकार ने की है. यह तारीफ की बात है. लेकिन योजना के तहत मिलने वाले धोती, साड़ी और लुंगी की क्वालिटी बेहतर नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.