गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के 55 हजार लाभुकों को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन (Sona Sobran Yojana) योजना का मिलेगा. इसके तहत लाभुकों को दस रुपये प्रति धोती, साड़ी और लुंगी दिया जाएगा. प्रखंड के सभी पीडीएस केंद्रों में सरकारी स्तर पर धोती, साड़ी और लुंगी उपलब्ध करा दिया गया है.
इसे भी पढे़ं: गरीबों को सिर्फ 10 रुपए में मिलेगा धोती-साड़ी-लुंगी, सीएम हेमंत सोरेन ने की ‘सोना-सोबरन योजना’ की शुरुआत
प्रखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने लाभुकों के बीच धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, एमओ उमाशंकर प्रसाद, जिप सदस्य पूनम महतो, सरिता महतो, मुखिया संतोष रजक, लक्ष्मण महतो, लालजीत मरांडी, जिबाधन मंडल, कांग्रेस नेता सरवर खान, भाकपा माले नेता प्रमेश्वर महतो, पवन महतो, संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो, डीलर संघ के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, सचिदानंद सिंह, गुरूचरण साव, सरवर खान, नारायण सिंह, बहादुर अंसारी, अरविंद चौरसिया उर्फ पप्पू आदि उपस्थित थे.
क्वालिटी पर विधायक ने उठाया सवाल
सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का विधायक विनोद कुमार सिंह ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए यह योजना कारगर साबित होगा. लेकिन उन्होंने धोती, साड़ी और लुंगी की क्वालिटी पर सवाल खड़ा किया. लाभुकों को दिए गए धोती, साड़ी और लुंगी की क्वालिटी को उन्होंने बेहतर नहीं बताया. उन्होंने कहा कि 5 साल पुरानी योजना की शुरुआत सरकार ने की है. यह तारीफ की बात है. लेकिन योजना के तहत मिलने वाले धोती, साड़ी और लुंगी की क्वालिटी बेहतर नहीं किया गया है.