गिरिडीह: जिला प्रशासन ने प्लास्टिक मुक्त अभियान जोर-शोर से चलाया है. इसी अभियान के तहत एसडीओ प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार नगर निगम ने शहर के गद्दी मुहल्ला स्थित सुनील वर्णवाल के दुकान में छापेमारी की. छापेमारी में 5 क्विंटल प्लास्टिक जब्त की गई. हालांकि, इस दौरान अन्य दुकानदारों के साथ नगर निगम के कर्मी की तीखी बहस भी हुई.
दस हजार जुर्माना और भरवाया बॉन्ड
बहस की जानकारी के बाद मौके पर नगर थाना की टीम पहुंची और दुकानदारों को समझाते हुए मामले को शांत कराया. इस बीच दुकानदार सुनील वर्णवाल से 10,000 रुपये जुर्माने के रुप में वसूला गया. वहीं, सख्त हिदायत देते हुए बॉन्ड भी भरवाया गया.
ये भी पढ़ें- सरकारी कार्यालयों पर कोराना का ग्रहण, नगर निगम का रेगुलर सेनेटाइजेशन का दावा
इस दौरान अन्य दुकानदारों को साफ कहा गया कि यदि आगे प्लास्टिक बेचते कोई पकड़ा गया तो सीधे कार्रवाई की जाएगी. मौके पर नगर निगम के टाउन अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर बेनशन रिचर्ड, विशाल सुमन, नप कर्मचारी सहायक राजेश अग्रवाल, आकाश सिंह, बलबीर कुमार और नगर थाना टीम के जवान उपस्थित थे.