गिरिडीह: प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने, प्रेमिका के साथ दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के मामले का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि घटना नवलशाही थाना इलाके का होने के बाद भी गिरिडीह पुलिस ने मानवीय संवेदना के आधार पर न सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की बल्कि गिरफ्तारी भी की.
गिरफ्तार आरोपियों में घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र बभनी निवासी राजकुमार यादव, आलोक कुमार राय, कोडरमा जिले के नवलशाही थाना इलाके के डगरनवा निवासी विनोद कुमार राय और रामलखन राय शामिल है. राजकुमार पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप है. राजकुमार के पिता खूंटी जिला में दारोगा हैं. बताया जाता है कि रविवार को धनवार क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने, भद्दी-भद्दी गाली देने, युवती के साथ अमानवीय हरकत करने की वीडियो में देखा गया.
मंगलवार को यह खबर प्रकाशित हुई जिसके बाद एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने खोरी महुआ एसडीपीओ राजीव कुमार, जमुआ पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम को मामले की पड़ताल करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंगलवार की दोपहर को पुलिस ने पीड़ित लड़की और उसके प्रेमी को खोज निकाला, लड़की के बयान पर घोड़थम्भा थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चारों को गिरफ्तार किया गया.