ETV Bharat / city

दुबई में फंसे झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर, वतन वापसी की लगाई गुहार - दुबई में फंसे झारखंड के तीन जिलों के प्रवासी मजदूर

झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे हुए हैं. बता दें कि ये मजदूर गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के रहने वाले हैं. मजदूरों ने वतन वापसी की सरकार से गुहार लगाई है.

26 migrant workers from three districts of Jharkhand stranded in Dubai, Migrant workers of Jharkhand stranded in Dubai, news of jharkhand Migrant workers, दुबई में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर, दुबई में फंसे झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर, झारखंड के प्रवासी मजदूर की खबरें
प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:44 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे हुए हैं. मजदूरों के पास खाने और रहने का ठिकाना भी नहीं है. मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो डालकर अपनी व्यथा बताते हुए वतन वापसी की मांग की है. सभी मजदूर दुबई के अबू धाबी में फंसे हुए हैं. प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले बगोदर के सिकंदर अली ने बताया कि सभी मजदूर एनसीसी कंपनी में सप्लायर में काम रहे थे. लेकिन पिछले चार महीने से मजदूरों को मजदूरी तक नहीं मिली है. मजदूरी मांगने पर तरह-तरह की धमकी दी जाती है. सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद करके रखा गया है. महज एक समय का खाना दिया जाता है.

दुबई से भेजा गया वीडियो
ये मजदूर हैं फंसे
उन्होंने बताया कि दुबई के अबू धाबी में फंसने वाले मजदूर गिरिडीह जिले के बगोदर, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ और टाटी झरिया, बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो के संजय कुमार, विनोद महतो, भुवनेश्वर साव, खेतको के गुलाबचंद महतो, संजय कुमार महतो, विनोद महतो, सुखदेव कुमार महतो, सरयू महतो, अर्जुन महतो, गोविंद महतो, पोचरी के महेश रविदास, संजय रविदास, सेवा रविदास, गंगा रविदास छत्रधारी रविदास, नंदकिशोर रविदास, अजय रविदास शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य, नहीं मानने पर FIR

सरकार से गुहार

वहीं, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के जोबर फूसरो के धानेश्वर कुमार, दशरथ महतो, सिरंय के बबलू रविदास, सारूकुदर के मुस्ताक अंसारी, टाटी झरिया थाना क्षेत्र के होलंग के मोहन महतो, बोकारो जिले चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा के अर्जुन रविदास, मनोज रविदास, दुलारचंद महतो, टुकामेन महतो शामिल हैं, जिन्होंने वतन वापसी की सरकार से गुहार लगाई है.

बगोदर, गिरिडीह: झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे हुए हैं. मजदूरों के पास खाने और रहने का ठिकाना भी नहीं है. मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो डालकर अपनी व्यथा बताते हुए वतन वापसी की मांग की है. सभी मजदूर दुबई के अबू धाबी में फंसे हुए हैं. प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले बगोदर के सिकंदर अली ने बताया कि सभी मजदूर एनसीसी कंपनी में सप्लायर में काम रहे थे. लेकिन पिछले चार महीने से मजदूरों को मजदूरी तक नहीं मिली है. मजदूरी मांगने पर तरह-तरह की धमकी दी जाती है. सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद करके रखा गया है. महज एक समय का खाना दिया जाता है.

दुबई से भेजा गया वीडियो
ये मजदूर हैं फंसे
उन्होंने बताया कि दुबई के अबू धाबी में फंसने वाले मजदूर गिरिडीह जिले के बगोदर, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ और टाटी झरिया, बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो के संजय कुमार, विनोद महतो, भुवनेश्वर साव, खेतको के गुलाबचंद महतो, संजय कुमार महतो, विनोद महतो, सुखदेव कुमार महतो, सरयू महतो, अर्जुन महतो, गोविंद महतो, पोचरी के महेश रविदास, संजय रविदास, सेवा रविदास, गंगा रविदास छत्रधारी रविदास, नंदकिशोर रविदास, अजय रविदास शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य, नहीं मानने पर FIR

सरकार से गुहार

वहीं, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के जोबर फूसरो के धानेश्वर कुमार, दशरथ महतो, सिरंय के बबलू रविदास, सारूकुदर के मुस्ताक अंसारी, टाटी झरिया थाना क्षेत्र के होलंग के मोहन महतो, बोकारो जिले चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा के अर्जुन रविदास, मनोज रविदास, दुलारचंद महतो, टुकामेन महतो शामिल हैं, जिन्होंने वतन वापसी की सरकार से गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.