बगोदर, गिरिडीह: झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे हुए हैं. मजदूरों के पास खाने और रहने का ठिकाना भी नहीं है. मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो डालकर अपनी व्यथा बताते हुए वतन वापसी की मांग की है. सभी मजदूर दुबई के अबू धाबी में फंसे हुए हैं. प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले बगोदर के सिकंदर अली ने बताया कि सभी मजदूर एनसीसी कंपनी में सप्लायर में काम रहे थे. लेकिन पिछले चार महीने से मजदूरों को मजदूरी तक नहीं मिली है. मजदूरी मांगने पर तरह-तरह की धमकी दी जाती है. सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद करके रखा गया है. महज एक समय का खाना दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य, नहीं मानने पर FIR
सरकार से गुहार
वहीं, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के जोबर फूसरो के धानेश्वर कुमार, दशरथ महतो, सिरंय के बबलू रविदास, सारूकुदर के मुस्ताक अंसारी, टाटी झरिया थाना क्षेत्र के होलंग के मोहन महतो, बोकारो जिले चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा के अर्जुन रविदास, मनोज रविदास, दुलारचंद महतो, टुकामेन महतो शामिल हैं, जिन्होंने वतन वापसी की सरकार से गुहार लगाई है.