दुमका: रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ीहाट गांव के पास एक तालाब के किनारे आसपास के ग्रामीणों ने एक विवाहित महिला के साथ एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. ग्रामीणों ने दोनों को उस महिला के गांव ले गए और युवक को रस्सी से बांध दिया. मामले की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गए. महिला के गांववालों ने युवक पर जुर्माना लगा दिया.
युवक के परिजनों ने थाना को दी जानकारी
युवक भी बगल के गांव का ही रहने वाला है. उसके परिजनों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो रामगढ़ थाना पुलिस को उन्होंने सूचना दी. जानकारी के मुताबिक, उक्त महिला देसी शराब बेचने का काम करती है. काफी दिनों से महिला का पति बाहर कमाने गया हुआ था. युवक का बराबर महिला के घर आना जाना था.
ये भी पढ़ें- कोरोना के साथ यमराज का शहर पर धावा, कहा- हमसे है बचना, तो दूर-दूर रहना
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
इधर, कुछ दिन पूर्व महिला का पति बाहर से लौटा तो उसे सब कुछ पता चला. ग्रामीण और उक्त महिला का पति मौके की तलाश में थे कि इन्हें पकड़ा जाए. जानकारी मिली कि दोनों गांव के बाहर घूमने निकले हैं. उनलोगों ने पीछा किया और गांव के बाहर एक तालाब के किनारे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- दो गैंगस्टर के बीच गैंगवार, 5 लोगों को लगी गोली, 2 की हालत गंभीर
पुलिस छुड़ाकर थाना लाई, ग्रामीणों ने किया विरोध
पुलिस की टीम गांव पहुंची. हालंकि पुलिस को युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीण पुलिस का विरोध करने लगे और उलझ गए. फिलहाल, पुलिस उस युवक को रामगढ़ थाना ले आई है. कुछ लोगों के अनुसार, पुलिस वाहन पर लोगों ने पत्थर भी चलाया, लेकिन किसी तरह की क्षति नहीं हुई.