ETV Bharat / city

कोरोना के दो पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन रेस, आसपास के इलाकों की बढ़ाई गई चौकसी - दुमका में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज

दुमका के सरैयाहाट क्वॉरेंटाइन सेंटर में दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद के आसपास के इलाकों की कड़ी चौकसी की जा रही है. डीसी और एसपी ने सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं. इस सेंटर को सेनेटाइज कराया जा रहा है.

Two positive cases found in Quarantine Center of Dumka
दुमका में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : May 6, 2020, 4:14 PM IST

दुमकाः जिले के सरैयाहाट के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कल रात यह रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है. वहीं, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा सहित अपने अधिकारियों की टीम के साथ उस क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जिसमें ये दोनों रह रहे थे. इस सेंटर को सेनेटाइज कराया गया. इधर आसपास के इलाकों की विशेष चौकसी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

सरैयाहाट के क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि यहां कुल पंद्रह लोगों को रखा गया था. पहले 11 की जांच हुई. जिसमें 2 पॉजिटिव और 9 का नेगेटिव रिपोर्ट आया है. अन्य जो 4 लोग बचे हैं उनका सैंपल भी भेजा जा रहा है. साथ ही अगल-बगल दस बारह परिवार रह रहे हैं, सभी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उनके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. उनको जरूरत के सामान होम डिलीवरी करायी जाएगी. साथ ही दो तीन किलोमीटर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि इस पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जगह-जगह मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-अगले आदेश तक HC में अति महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई होगी, चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने दिया आदेश

गुड़गांव से आए थे दोनों पॉजिटिव

सरैयाहाट प्रखंड के जिन दो लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया है वे गुड़गांव से एक मई को बोलेरो से आये थे. रास्ते में ही उनके बोलेरो को प्रशासन ने पकड़ लिया. इस बोलेरो में 9 लोग थे. सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में डाल दिया गया है. इस बोलेरो में अन्य जो 7 लोग थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

दुमकाः जिले के सरैयाहाट के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कल रात यह रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है. वहीं, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा सहित अपने अधिकारियों की टीम के साथ उस क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जिसमें ये दोनों रह रहे थे. इस सेंटर को सेनेटाइज कराया गया. इधर आसपास के इलाकों की विशेष चौकसी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

सरैयाहाट के क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि यहां कुल पंद्रह लोगों को रखा गया था. पहले 11 की जांच हुई. जिसमें 2 पॉजिटिव और 9 का नेगेटिव रिपोर्ट आया है. अन्य जो 4 लोग बचे हैं उनका सैंपल भी भेजा जा रहा है. साथ ही अगल-बगल दस बारह परिवार रह रहे हैं, सभी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उनके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. उनको जरूरत के सामान होम डिलीवरी करायी जाएगी. साथ ही दो तीन किलोमीटर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि इस पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जगह-जगह मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-अगले आदेश तक HC में अति महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई होगी, चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने दिया आदेश

गुड़गांव से आए थे दोनों पॉजिटिव

सरैयाहाट प्रखंड के जिन दो लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया है वे गुड़गांव से एक मई को बोलेरो से आये थे. रास्ते में ही उनके बोलेरो को प्रशासन ने पकड़ लिया. इस बोलेरो में 9 लोग थे. सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में डाल दिया गया है. इस बोलेरो में अन्य जो 7 लोग थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.