दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के पैराडीह गांव के तालाब में डूबने से 8 और 10 वर्ष के दो बच्चों की मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने शव को निकाल लिया है. जानकारी के अनुसार पांच बच्चे तालाब में नहाने गये थे, उनमें से दो की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.
![Two children died in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dum-01-talab-me-dubne-se-do-bachche-ki-mot-jhc10042_18052020131420_1805f_1589787860_224.jpg)
ग्रामीणों ने बताया कि हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवै पंचायत के पैराडीह के तालाब में गांव के 5 बच्चे नहाने गए थे. उसी में से गुलशन कुमार पिता मारू बिरधा और अंकित कुमार पिता अजय मिर्धा गहरे पानी में चले गए. दोनों बच्चों की तालाब में ही मौत हो गई. बच्चों ने गांव वालों को सूचना दी तब-तक काफी देर हो चुकी थी.