ETV Bharat / city

दुमका मॉब लिंचिंग की घटना में 15 पर एफआईआर, तीन गिरफ्तार - दुमका में मॉब लिंचिंग में हत्या

सोमवार को हुए मॉब लिंचिंग की घटना में सुभान मियां नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश के लिए छापेमारी जारी है.

Mob lynching in Dumka, murder in mob lynching in Dumka, murder in Dumka, crime news in dumka, दुमका में मॉब लिंचिंग, दुमका में मॉब लिंचिंग में हत्या, दुमका में हत्या
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:02 PM IST

दुमका: दुमका में सोमवार को हुए मॉब लिंचिंग की घटना में सुभान मियां नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दुलाल मिर्धा गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

देखें पूरी खबर

बकरी चोरी के आरोप में हुई थी पिटाई

दरअसल, काठीकुंड-शिकारीपाड़ा की सीमा पर स्थित झिलमिली गांव में बकरी चोरी के आरोप में दो लोगों की भीड़ ने जमकर पिटाई की थी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे. बाद में सुभान मियां की मौत हो गई, जबकि दुलाल मिर्धा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- SPECIAL: डेंटिस्ट को कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, फूंक-फूंक कर रख रहे कदम

एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है, जिसमें तीन व्यक्ति अर्जुन रजवाड़, मन्नत रजवाड़ और वीरेंद्र रजवाड़ को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व डीएसपी करेंगे.

दुमका: दुमका में सोमवार को हुए मॉब लिंचिंग की घटना में सुभान मियां नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दुलाल मिर्धा गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

देखें पूरी खबर

बकरी चोरी के आरोप में हुई थी पिटाई

दरअसल, काठीकुंड-शिकारीपाड़ा की सीमा पर स्थित झिलमिली गांव में बकरी चोरी के आरोप में दो लोगों की भीड़ ने जमकर पिटाई की थी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे. बाद में सुभान मियां की मौत हो गई, जबकि दुलाल मिर्धा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- SPECIAL: डेंटिस्ट को कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, फूंक-फूंक कर रख रहे कदम

एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है, जिसमें तीन व्यक्ति अर्जुन रजवाड़, मन्नत रजवाड़ और वीरेंद्र रजवाड़ को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व डीएसपी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.