दुमका: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या और उसके बाद खुद थाने में पहुंचकर गुनाहों को कबूल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आज (23 दिसंबर) दुमका नगर थाना में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां लुंगी और टीशर्ट पहना एक शख्स थाने में पहुंचकर नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार को पत्नी की हत्या के बाद उसके शव को खदान में फेंकने की जानकारी दी. अनजान शख्स के इस कबूलनामे से पूरा थाना सकते में आ गया. उस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दुमका: पत्नी की हत्या के दो अलग-अलग मामले, आरोपी पति हुए गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
दरअसल गोपीकांदर थाना क्षेत्र का एक आदिवासी युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद दुमका नगर थाना पहुंच कर पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी. युवक संताली भाषा में बोल रहा था. इसलिए थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने उसकी बात को समझने के लिए आदिवासी पुलिसकर्मी से जब सहायता ली तो उसने बताया कि सुबह 9 बजे पत्नी की हत्या के बाद शव को खदान में फेंक दिया है. नगर थाना पुलिस की सूचना पर गोपीकांदर थाना प्रभारी शव को बरामद करने के लिए घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि शव मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या हुई है या नहीं. आरोपी पति का नाम शिवधन हांसदा है जबकि उसकी पत्नी 25 वर्षीय सोनामुनी हेम्ब्रम है. शिवधन और सोनामुनी को दो बच्ची भी है. एक छह वर्षीय बहामुनी हांसदा और दूसरी चार वर्षीय अनुप्रिया हांसदा है. शिवधन मूलरूप से गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला है. वह शादी के बाद ओडमो गांव में अपने ससुराल में घर जमाई बनकर रहता था. शिवधन ने पुलिस को बताया है कि गैर मर्द के साथ संबंध के कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.
डंपर चालक से पत्नी का संबंध
उसने बताया कि उसकी पत्नी एक डंपर चालक से फोन पर बात किया करती थी जिसे न तो उसने देखा और न ही वह उसका नाम जानता है. मना करने के बावजूद उसकी पत्नी डंपर चालक से फोन पर बात किया करती थी जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ था. उसने अपनी पत्नी का मोबाइल छीन लिया था. आज भी इस मुद्दे पर विवाद हो गया तो शिवधन ने अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी सोनामुनी की गला दबा कर हत्या करने के बाद उसकी लाश को कोयला खदान में फेंक दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद वह गोपीकांदर पहुंचा और वहां बस पर सवार होकर दुमका पहुंच गया. दुमका में बस से उतर कर वह सीधे नगर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बतायी.