दुमका: लॉकडाउन से पूरा देश प्रभावित है और कोरोना के जारी प्रकोप को देखते हुए जैसे सरहुल महापर्व पर लोगों के जुटान पर रोक लगा दी गई थी रामनवमी में भी इसी तरह इसका अनुसरण किया जाना है. इसे लेकर एसपी वाई एस रमेश ने नगर थाना परिसर में जिले के सभी चार डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में रामनवमी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, रेनकोट पहनकर चिकित्साकर्मी क्वॉरेंटाइन सेंटर में कर रहे ड्यूटी
एसपी ने दी जानकारी
बैठक के बाद एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि जिले में लॉकडाउन लागू है. इसके साथ ही धारा 144 भी प्रभावी है. ऐसे में किसी तरह की शोभा यात्रा, अखाड़ा और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है. वहीं, इस लॉकडाउन में लोगों का एक जगह जमा होने पर भी प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि अगर कोई इस तरह का प्रयास करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.