दुमकाः संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने नगर थाना, मुफस्सिल थाना और महिला थाना का औचक निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण में उन्होंने पाया कि थाना में पुलिसकर्मी अनुशासन का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने देखा कि पुलिस के जवान बिना मास्क ही थाने में हैं. इतना ही नहीं एक थाने में एक कॉन्स्टेबल हाफ पैंट और हवाई चप्पल में नजर आया. इस पर डीआईजी ने सभी को नोटिस जारी किया है.
थाने में व्याप्त अनुशासनहीनता पर डीआईजी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों और जवानों पर कार्रवाई की. जो लोग बिना मास्क के पकड़े गए उनके नाम हैं -
1. श्वेता कुमारी (एसआई, महिला थाना)
2. रवि शंकर सिंह (एसआई, नगर थाना)
3. विनोद सिंह (एएसआई, नगर थाना)
4. श्यामानंद पाठक (कांस्टेबल, नगर थाना)
इन सभी को निंदन की कारवाई की गई. इसके साथ ही नगर थाना के कांस्टेबल अशोक सिंह हाफ पैंट और हवाई चप्पल में मिले उनपर भी निन्दन की कारवाई हुई.
ASI बिना सूचना के गायब थे ड्यूटी से
डीआईजी ने नगर थाना में जांच के क्रम में पाया कि ओमप्रकाश सिंह जो एएसआई हैं उन्होंने जितनी दिन की छुट्टी ली थी वह समय पूरी हो जाने के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं किए हैं, ना ही इसकी सूचना अधिकारियों को दी है. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल एएसआई ओमप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया.
और पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सांस लेने में अभी भी है तकलीफ, ठीक होने में लगेगा वक्त: डॉक्टर
क्या कहते हैं डीआईजी
पुलिसकर्मियों पर की गई इस कार्रवाई पर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल का कहना है कि उन्होंने थानों का औचक निरीक्षण इसलिए किया ताकि पता चले कि वहां किस ढंग से कामकाज निष्पादित किया जा रहा है. जब उन्होंने देखा कि थाना के पुलिसकर्मी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं तो यह कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखना है कि कोरोना से बचने के लिए सभी लोगों ने मास्क लगाया है कि नहीं और अगर पुलिसकर्मी ही इस नियम का उल्लंघन करने लगे तो फिर यह यह गलत है.