दुमका: विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में शिव विवाह की तैयारी पूरी कर ली गई है. श्रद्धालु आज देर रात भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह धूम धाम से करेंगे. मंदिर को फूलों और आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. यहां सुबह से ही श्रद्धालु जल अर्पण के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों को भीड़ देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
महाशिवरात्रि को लेकर फौजदारी दरबार बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. शिव पार्वती विवाह के गवाह बनने हजारों श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जुट गए हैं. पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार देर रात महादेव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होना है. पंडा धर्म रक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष सादे तरीके से महाशिवरात्रि में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. हाथी के स्थान पर इस बार शिव बारात पालकी पर निकाली जाएगी और कल मरजाद की रस्म की जाएगी.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देवघर डीसी खुद संभाल रहे व्यवस्था की कमान
शिव विवाह में शामिल होने हजारों श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम मंदिर पहुंचे हैं. सुबह से ही जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ मंदिर में दिख रही है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे की मदद से लोगों पर नजर रखी जा रही है.