दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराजधानी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस और झामुमो हमेशा एक दूसरे के साथ रहे हैं. लेकिन विकास के मामले में इन्होंने कुछ नहीं किया.
विकास के कई काम हुए
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब भाजपा की सरकार राज्य में बनी उसके बाद विकास के कई काम हुए. उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस हमेशा विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार करती रही, लेकिन अब स्थिति बिल्कुल बदल चुकी है. राज्य में कई विकास योजनाओं पर काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और झामुमो के झांसे में आने वाली नहीं है. अब वह डबल इंजन की सरकार का महत्व समझ चुकी है.
ये भी पढ़ें- गौरव वल्लभ ने सरयू राय पर जमकर साधा निशाना, कहा- BJP की बी टीम की तरह कर रहे काम
भाजपा के पक्ष में वोट की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में मौजूद हजारों लोगों से अपील किया कि भारतीय जनता पार्टी को वोट दें. उन्होंने कहा कि भाजपा ही राज्य में खुशहाली दे सकती है. जनता के सपनों को पूरा कर सकती है.
नागरिकता संशोधन कानून को बताया बेहद जरूरी
मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि यह कानून काफी उपयोगी साबित होगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह पाकिस्तान भारत की नीतियों का विरोध करता है, उसी तरह आज कांग्रेस इस कानून का विरोध कर रही है. इसे इस देश की जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के रूख को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस कानून को लाना 100% नहीं हजार प्रतिशत सही कदम है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में मौसम ने बदला मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंडक
नौ विधानसभा के प्रत्याशी भी रहे मौजूद
सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद सुनील सोरेन सहित पार्टी के कई राष्ट्रीय और राज्यस्तर के अधिकारी मौजूद थे. इस सभा मे संथाल के नौ विधानसभा के प्रत्याशी भी शामिल थे.