ETV Bharat / city

लोगों को जिंदगी देने वाला अस्पताल ही बनेगा मौत का कारण, स्थानीय कर रहे सरकार से बचाने की अपील - दुमका अस्पताल की गंदगी

दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल से वेस्ट वाटर निकलकर तालाब में मिलता है. काफी संख्या में लोग तालाब का पानी उपयोग में लाते हैं. ऐसे में लोगों के मन में डर बना हुआ है कि वह कहीं बीमार न हो जाए. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है.

People can be sick due to hospital mess in dumka
दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:17 PM IST

दुमका: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जो वेस्ट वाटर निकलता है. वह अस्पताल के पीछे स्थित एक तालाब में जाता है. तालाब का आउटलेट शहर के बहुउपयोगी बड़ा बांध तालाब से जुड़ा है. स्थानीय लोग इसे बड़ी लापरवाही बताते हैं और इस पर जल्द ध्यान देने की मांग कर रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

अस्पताल से जिस तालाब में पानी जाता है उस तालाब का जल मवेशी पीते हैं. इसके साथ ही साथ उस तालाब का एक आउटलेट शहर के बड़ा बांध तालाब से जुड़ा हुआ है. इस बड़ा बांध तालाब में काफी संख्या में लोग स्नान करते हैं. लोगों का कहना है कि मवेशी पानी पीते हैं. ऐसे में अस्पताल का दूषित पानी इसमें गिरना काफी खतरनाक है. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन इस पर अविलंब ध्यान दें.

सरकार तक पहुंचाएंगे बात

बहुत सारे ऐसे भी शहरवासी हैं जो इस तालाब से सीधे तौर नहीं जुड़े हैं, लेकिन स्थानीय होने के नाते वे भी इस समस्या को समझते हैं. झारखंड की सत्तारूढ़ दल झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे हम बड़ी कमी मान सकते हैं और सरकार को इस संबंध में अवगत कराएंगे.

ये भी पढे़ं: EXCLUSIVE: अभी लोगों को बचाना जरूरी, विकास तो होता रहेगा: आलमगीर आलम

जल्द होगा समाधान: उपायुक्त

इस संबंध में जब दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस समस्या की जानकारी हुई है और जल्द ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इसका हल निकालेगा. अभी अस्पताल से जो पाईप तालाब में जाता है. वहां एक पिट बनाया जाएगा. जब से कोरोना का खतरा सामने आया है. लोग साफ-सफाई पर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में इस समस्या का समाधान जल्द जरूरी है.

दुमका: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जो वेस्ट वाटर निकलता है. वह अस्पताल के पीछे स्थित एक तालाब में जाता है. तालाब का आउटलेट शहर के बहुउपयोगी बड़ा बांध तालाब से जुड़ा है. स्थानीय लोग इसे बड़ी लापरवाही बताते हैं और इस पर जल्द ध्यान देने की मांग कर रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

अस्पताल से जिस तालाब में पानी जाता है उस तालाब का जल मवेशी पीते हैं. इसके साथ ही साथ उस तालाब का एक आउटलेट शहर के बड़ा बांध तालाब से जुड़ा हुआ है. इस बड़ा बांध तालाब में काफी संख्या में लोग स्नान करते हैं. लोगों का कहना है कि मवेशी पानी पीते हैं. ऐसे में अस्पताल का दूषित पानी इसमें गिरना काफी खतरनाक है. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन इस पर अविलंब ध्यान दें.

सरकार तक पहुंचाएंगे बात

बहुत सारे ऐसे भी शहरवासी हैं जो इस तालाब से सीधे तौर नहीं जुड़े हैं, लेकिन स्थानीय होने के नाते वे भी इस समस्या को समझते हैं. झारखंड की सत्तारूढ़ दल झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे हम बड़ी कमी मान सकते हैं और सरकार को इस संबंध में अवगत कराएंगे.

ये भी पढे़ं: EXCLUSIVE: अभी लोगों को बचाना जरूरी, विकास तो होता रहेगा: आलमगीर आलम

जल्द होगा समाधान: उपायुक्त

इस संबंध में जब दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस समस्या की जानकारी हुई है और जल्द ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इसका हल निकालेगा. अभी अस्पताल से जो पाईप तालाब में जाता है. वहां एक पिट बनाया जाएगा. जब से कोरोना का खतरा सामने आया है. लोग साफ-सफाई पर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में इस समस्या का समाधान जल्द जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.