दुमका: देवघर के बाबा मंदिर में इरफान अंसारी के स्पर्श पूजा करने का बासुकीनाथ पंडा पुरोहितों ने जोरदार विरोध जताया. बासुकीनाथ पंडा पुरोहितों ने बैठक कर इसे आपत्तिजनक बताया और जोरदार विरोध किया.
ये भी पढ़ें- देवघर के बाबा धाम में पूजा को लेकर कांग्रेस विधायक व बीजेपी सांसद में तीखी नोकझोक
बासुकीनाथ के पंडा पुरोहितों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का बाबा धाम देवघर मंदिर गर्भगृह में शिवलिंग की विधिवत पूजा करना धार्मिक परंपरा को ठेस पहुंचाना है. मंदिर के पंडितों को ऐसा नहीं करने देना चाहिए था, लेकिन विरोध नहीं किया गया जो न्याय उचित नहीं है.
मंदिर में राजनीति होने नहीं देंगे
बासुकीनाथ पंडा पुरोहित इसका पुरजोर विरोध करते हैं. अगर इरफान अंसारी बाबा बासुकीनाथ मंदिर पूजा करने आते हैं, तो लोग यहां गर्भ गृह में पूजा करने नहीं देंगे. बासुकीनाथ पंडा धर्म रक्षणी के महामंत्री संजय झा ने कहा कि इसकी घोर निंदा करते हैं और इसका विरोध भी करते हैं. मंदिर में राजनीति होने नहीं देंगे. हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस भी पहुंचने नहीं देंगे.