दुमका: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने दुमका में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में दुमका के डीडीसी वरुण रंजन सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई.
मुंडा समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार एक महत्वपूर्ण काम करने जा रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में 2010 के पहले जो सड़क बनी है और वह खराब हो चुकी है , ऐसे सड़कों को सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा । नमूने के तौर पर हमने राज्य के सभी प्रखंडों से एक - एक सड़क का चुनाव किया है
ये भी पढ़ें- हार और जीत लगी रहती है, जरूरत पड़ने पर अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: शिबू सोरेन
मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि झारखंड की जनता उनके साथ है क्योंकि रघुवर दास की सरकार ने सभी क्षेत्र में कार्य किए हैं. लोकसभा चुनाव में भी हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं.