ETV Bharat / city

दुमका में दो जुलाई से लापता आठवीं के छात्र का मिला शव, 9 जुलाई को दोस्तों के खिलाफ दर्ज हुआ था अपहरण का केस - Dumka news

दुमका में गायब छात्र का शव मिला है. छात्र ऑगस्टिन टुडू दो जुलाई की शाम से गायब था. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो 9 जुलाई को नामजद अपरण की प्राथमिकी दर्ज कराई.

Missing student body found in Dumka
दुमका में दो जुलाई से लापता आठवीं के छात्र का मिला शव
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 2:12 PM IST

दुमकाः जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी पंचायत के महादेवरायडीह गांव से दो जुलाई को आठवीं के छात्र ऑगस्टिन टुडू गायब हो गया. इस गायब छात्र का शव बुधवार को चुटो पहाड़ से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि छात्र की हत्या बेरहमी से की गई है. पहले रस्सी से गला दबाया गया और फिर शव पर एसिड डालकर गलाने का प्रयास किया गया है.

यह भी पढ़ेंः दुसका: 2 दिनों से गायब बच्ची का मिला शव, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

छात्र की मां मिनोति मकलू सहायक शिक्षिका है, जो बेटे के गायब होते ही काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद नौ जुलाई को छात्र की गर्लफ्रेंड, उसके दोस्त और एक युवक के खिलाफ जामा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया. हालांकि, बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने झारियों में सड़ा गला शव देखा. इसके बाद आपसाप के इलाकों में हड़कंप मच गई. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

छात्र के माता पिता ने बताया कि बेटे की हत्या तीन लोगों ने मिलकर किया है. इसमें एक बेटे की गर्लफ्रेंड, उसकी सहेली और एक युवक शामिल है. युवक का नाम हलधर मंडल है. इन तीनों ने साजिश के तहत 2 जुलाई को फोन कर बेटे को बुलाया और फिर हत्या कर शव को फेंक दिया. उन्होंने कहा कि बेटे के लापता होने के बाद काफी खोजबीन की. 3 जुलाई को उसके मोबाइल का लोकेशन चुटो पहाड़ ही बता रहा था.

दुमकाः जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी पंचायत के महादेवरायडीह गांव से दो जुलाई को आठवीं के छात्र ऑगस्टिन टुडू गायब हो गया. इस गायब छात्र का शव बुधवार को चुटो पहाड़ से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि छात्र की हत्या बेरहमी से की गई है. पहले रस्सी से गला दबाया गया और फिर शव पर एसिड डालकर गलाने का प्रयास किया गया है.

यह भी पढ़ेंः दुसका: 2 दिनों से गायब बच्ची का मिला शव, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

छात्र की मां मिनोति मकलू सहायक शिक्षिका है, जो बेटे के गायब होते ही काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद नौ जुलाई को छात्र की गर्लफ्रेंड, उसके दोस्त और एक युवक के खिलाफ जामा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया. हालांकि, बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने झारियों में सड़ा गला शव देखा. इसके बाद आपसाप के इलाकों में हड़कंप मच गई. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

छात्र के माता पिता ने बताया कि बेटे की हत्या तीन लोगों ने मिलकर किया है. इसमें एक बेटे की गर्लफ्रेंड, उसकी सहेली और एक युवक शामिल है. युवक का नाम हलधर मंडल है. इन तीनों ने साजिश के तहत 2 जुलाई को फोन कर बेटे को बुलाया और फिर हत्या कर शव को फेंक दिया. उन्होंने कहा कि बेटे के लापता होने के बाद काफी खोजबीन की. 3 जुलाई को उसके मोबाइल का लोकेशन चुटो पहाड़ ही बता रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.