दुमका: झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को इस बार अपने ही क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें शिकस्त भाजपा के सुनील सोरेन ने दी. हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि शिबू सोरेन हार जाएंगे.
मतगणना के दौरान शुरूआत से ही सुनील सोरेन आगे थे और अंत तक ये सिलसिला जारी रहा. भाजपा प्रत्याशी सुनील को 484923 मत मिले, जबकि शिबू सोरेन को 437333 मत ही मिले.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने एनडीए को दी जीत की बधाई, कहा- हमने दी कड़ी चुनौती, संघर्ष रहेगा जारी
बता दें कि दुमका से जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन 10वीं बार किस्मत आजमा रहे हैं. उनका जन्म रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में 11 जनवरी, 1944 को हुआ. पिता की मौत के बाद उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना. उन्होंने महाजनों के खिलाफ धान काटो आंदोलन चलाया.
1977 में शिबू सोरेन सियासत की तरफ मुड़े. लेकिन टुंडी से चुनाव हार गये. जिसके बाद उन्होंने दुमका को अपनी सियासी कर्मभूमि बनाया. 1980 में दुमका से पहली बार लोकसभा चुनाव जीता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पहले सांसद बने. वो यहां से 8 बार सांसद रह चुके हैं. शिबू सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं.