दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ एक रैली निकाली. बाबूलाल ने सिद्धो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यह रैली शहर के टीन बाजार चौक पहुंची और वहां कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने यह दावा किया कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सरकार बनाएगी. क्योंकि राज्य की जनता को वर्तमान सरकार से कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है. लोगों की उम्मीदों पर यह सरकार खरी नहीं उतरी है. महागठबंधन के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये बाद में देखा जाएगा. फिलहाल, वे अपने पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं.