दुमका: जिले के जरमुंडी विधानसभा सीट से आज जेवीएम के टिकट पर देवघर के जाने माने चिकित्सक डॉ. संजय कुमार और बीजेपी से पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है.
जरमुंडी विधानसभा के जेवीएम प्रत्याशी डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जरमुंडी को अनुमंडल बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है, जिसे वे पूरा करेंगे. वहीं, बीजेपी से नॉमिनेशन करने वाले देवेंद्र कुंवर जो जरमुंडी से पहले दो बार विधायक रह चुके हैं उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के विकास को और तेजी देना उनकी प्राथमिकता होगी.