दुमकाः जरमुंडी थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. बता दें कि जिले में कोरोना की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सभी सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के कोरोना जांच का आदेश दिया है. साथ ही पुलिस प्रशासन के सभी कार्यालयों में भी जांच के आदेश दिए गए हैं.
![District administration ordered corona test of all government personnel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8177833_vidd.jpg)
ये भी पढ़ें-कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ट्रे में नवजात लिए इलाज को भटकते रहे दंपती
जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना में 45 पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान का स्वाब सैंपल कलेक्ट किया गया. जरमुंडी थाना परिसर में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर जरमुंडी थाना में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों की नियमित स्वास्थ्य जांच के अलावा उनका स्वाब सैंपल का कलेक्शन लिया गया.
इस मौके पर डॉ रमेश कुमार ने बताया कि तालझारी थाना में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. स्वास्थ्यकर्मी जरमुंडी थाना परिसर में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार की उपस्थिति में सभी का स्वाब सैंपल लिया गया.