दुमका: पूरे देश में एक ओर जहां स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर यहां के सरकारी कार्यालय इसका अपवाद बनता जा रहा है. यहां स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. संथालपरगना प्रमंडलीय कार्यालय में चारों ओर गंदगी का अंबार है. दुमका के बीएसएनएल कार्यालय में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है.
स्वास्थ विभाग के कार्यालयों का भी बुरा हाल
दुमका के स्वास्थ्य विभाग के ड्रग और फूट कंट्रोलर के ऑफिस की स्थिति और बुरी नजर है. इसके मुख्य द्वार पर कचरा ही नहीं शराब की खाली बोतलें भी फेंकी हुई देखी जा सकती है. यहां मौजूद कर्मियों का कहना हैं कि बाहर से आए लोग यहां कचरा फेंक जाते हैं.
क्या कहते हैं दुमका के सिविल सर्जन
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने कहा कि वह संबंधित अधिकारी से बात कर यह सुनिश्चित करेंगे कि इसमें क्या सुधार होना चाहिए.