दुमकाः शहर के शिवपहाड़ में जमीन विवाद (Land Dispute in Shivpahar) के मामले में नंदन केशरी नामक युवक को गोली मारने के लिए दो अपराधी पहुंचे थे. नंदन और उसके परिजनों ने साथ साथ स्थानीय लोगों ने दोनों अपराधियों को एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे नगर थाने को सौंप दिया.
यह भी पढ़ेंः दुमका: सेवानिवृत्त शिक्षिका से एक लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
नंदन केशरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पप्पू वर्मा लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ जिन दो अपराधियों विक्रम दास और अजीत दास को पकड़ा है, वह बताया कि पप्पू वर्मा ने गोली मारने के लिए भेजा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजीत दास और विक्रम दास के साथ साथ पप्पू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि पप्पू ही मुख्य साजिशकर्ता है. उन्होंने कहा कि नंदन के साथ उसका पुराना रंजिश चल रहा था. उन्होंने कहा कि पिस्टल के साथ पकड़ाया अपराधी विक्रम दास के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं.
स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों अपराधियों को पिस्टल के साथ पकड़ लिया. लेकिन इस घटना से स्थानीय लोगों में दशहत है और लोग डरे सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर अन्य दोषियों को गिरफ्तार करें. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से दो अपराधियों के साथ साथ साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है.